कोलकाता, 5 नवम्बर 2017। अंतरराष्ट्रीय मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री दिनेश बजाज और महामंत्री श्री राजकुमार शर्मा की अगुवाई में आयोजित दीपावली प्रीति सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में हजारों समाज बंधुओं की उपस्थिति में ब्राह्मण गौरव, राजस्थान ब्राह्मण संघ के पूर्व सचिव, विप्र फाउंडेशन के समन्वयक एवं कई स्थानीय एवं राष्ट्रीय संस्थाओं में महत्वपूर्ण दायित्वों से जुड़े, सहज और सरल व्यक्तित्व के धनी, विप्र-रत्न श्री सुशील ओझा का सम्मान पश्चिम बंगाल के महामहीम राज्यपाल “श्री केसरी नाथ त्रिपाठी जी” ने विलियम कोर्ट, 40 शेक्सपियर सारणी, कोलकाता-700017 मे स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज में उत्साह की लहर दौड़ रही थी और भारी संख्या में ब्राह्मण समाज के सभी संवर्गों की उपस्थिति ने आज पुनः दोहरा दिया की विप्र समाज की एकता अक्षुण है, परस्पर प्रेम व सहयोग के साथ विकास की ओर उन्मुख है, रहेगी। यह सम्मान न केवल श्री ओझा के समर्पित विप्र समाज के राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता एवम स्वजातीय गतिशीलता के कृतित्व और तेजस्वी व्यक्तित्व का सम्मान है वरन पूरे विप्र समाज के स्वाभिमान एवम गौरव के प्रतीक स्वरूप का अभिनंदन है। इससे पहले प्रसिद्ध गायक श्री विकास शर्मा द्वारा गणेश वन्दना और हनुमान वन्दना से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। महामहिम राज्यपाल श्री केसरी नाथ त्रिपाठी के आगमन पर श्रीमती ऋषिका शर्मा ने तिलक लगाकर, स्वागताध्यक्ष भानीराम सुरेका, चेयरमैन दिनेश बजाज ने राजस्थानी पगड़ी पहना कर, अध्यक्ष प्रदीप रुइया ने प्रतीक-चिन्ह भेंट कर और त्रिलोकचंद डागा ने श्रीफल भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर श्रीमती सुशीला सिंघानिया, सिद्धार्थ पंसारी, प्रदीप संघई, सुशील चौधरी, रवि लड़िया, संतोष खेरिया, प्रदीप ढेडिया, सरिता कमानी और विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनवारीलाल सोती, राजेन्द्र खंडेलवाल, सुभाष शर्मा, भरतराम तिवाड़ी सहित हजारों समाज बंधु उपस्थित थे।