मुंबई, 21 अक्टूबर 2017। विप्र फाउंडेशन जोन -12 (महाराष्ट्र एवम गोवा) द्वारा “संगठित समाज – सशक्त समाज” एक विशिष्ट दीवाली स्नेह सम्मेलन का शानदार एवम सफल आयोजन 21 अक्टूबर 2017 को मुम्बई के मलाड स्थित बजाज हॉल मे किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, कोलकाता से पधारे विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री बनवारीलाल सोती, थे, जिन्होंने अपनी गरिमामय वाणी से उत्साहवर्द्धक उद्बोधन में सबको दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए सामाजिक उत्थान में युवा शक्ति के सहयोग एवम शिक्षा को अति महत्वपूर्ण एवम आवश्यक बताते हुए समाज के संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में बंगलोर से आये श्री रामसिंह जी राजपुरोहित ने Learn & Earn योजना की जानकारी दी, श्रीमाधोपुर से आये विप्र फ़ाउण्डेशन की योजना गोसंवर्धन के राष्ट्रीय प्रभारी श्री चंद्रप्रकाश जी शर्मा ने गोसंवर्धन हेतु विफा के प्रयासों की जानकारी दी। विप्र चैम्बर ऑफ कॉमर्स के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष Dr. CA सुनील शर्मा ने विप्र समाज द्वारा व्यापार एवं रोजगार में समाज बंधुओं को प्राथमिकता एवम सहायता हेतु विप्र चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (VCCI) की भूमिका की जानकारी दी एवम VCCI के मुम्बई चैप्टर की स्थापना की घोषणा की। विफा के राष्ट्रीय संयोजक श्री श्रीकिशन जी जोशी ने विप्र फाउंडेशन के कार्यक्रमो पर प्रकाश डालते हुए विप्र समाज की समस्त उपजातियों की एकता का महत्व बताते हुए श्री बनवारी लाल जी सोती के निरन्तर प्रयासों का भावुक होकर भावपूर्ण एवम सुंदर परिचय देते हुए उनके कुशल नेतृत्व एवम अपनत्व की भूरी भूरी प्रशंशा की। विफा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद जी शर्मा एवं विप्र परिणय सेतु अध्यक्ष श्री राजेन्द्र जी झिरमिरिया की उपस्थिती विशेष तौर पर रही। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री अशोक जी राजस्थानी एवम सुरेश जी नागदा ने किया। कार्यक्रम में मुम्बई एवम महाराष्ट्र से समाज के दिग्गज नेता एवम गणमान्य व्यक्तिव बड़ी संख्या में उपस्थित हुए जिनमे प्रमुख थे Dr उमेश जी शर्मा, कॉर्पोरेटर Adv रवि व्यास, Adv बी अल शर्मा जी, श्री विनोद जी झिरमिरिया, श्री ओमप्रकाश जी कावड़िया, श्री सुरेश जी दायमा, श्री विश्वनाथ जी जोशी, श्री सत्येंद्र जी शर्मा, श्री सांवरमल जी पुजारी, श्री रामावतार जी शर्मा, श्री राधेश्याम जी शर्मा, श्री दौलतराम जी सेवदा, श्री पवन जी शर्मा, श्री पवन जी सोती, श्री सुरेश जी पुरोहित, श्री अमर शर्मा, श्री तरुण ढंड, श्री नटवर शर्मा, श्री सुरेश शर्मा, श्री पवन शर्मा आदि। इस अनूठे आयोजन के लिए जोन-12 के प्रदेशाध्यक्ष श्री गुलझारी लाल शर्मा, प्रदेश सचिव श्री सुरेश जी चोटिया के साथ ही साथ समस्त जोनल कार्यकारिणी, विप्र फाउंडेशन के समस्त कार्यकर्ताओं एवं विप्र समाज को हार्दिक बधाई एवं साधुवाद।