श्रीगंगानगर 24 जनवरी 2021, ब्राह्मण समाज की अंतरराष्ट्रीय संस्था विप्र फाउंडेशन जोन-१बी की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मंजू शर्मा का कहना है कि बालिका शिक्षा के बलबूते पर ही समाज का समग्र विकास संभव है। बालिका शिक्षा समय की जरूरत बन गई है। राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में इलाके में रविवार को विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ की जिला शाखा की ओर से मीरा चौक स्थित गौतम आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती मंजू शर्मा ने कहा कि कोरोना ने विश्व को सहयोग की भावना से नई सीख मिली है। ऐसे में समाज में बेटियों को शिक्षित करने के लिए आर्थिक संसाधनों की कमी नहीं आएगी। सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को महिलाओं को जागृत करने के लिए विभिन्न कैंप लगाए जाएंगे। इस मौके पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्रीमती कुसुम शर्मा ने 10 लड़कियों को शिक्षित करने की घोषणा कर अनूठे कार्य कर समाज में नई दिशा दिखाई है। कार्यक्रम में विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष श्री प्रवीण गौड़ ने कहा कि ब्राह्मण समाज की महिलाओं के इस समारोह में प्रदेश सचिव श्रीमती गायत्री शर्मा, जिला मंत्री श्री रवि शर्मा, जिला प्रवक्ता श्री विजय पंचारिया, कोषाध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद शर्मा आदि ने समाज के एकता पर बल देते हुए अपने विचार व्यक्त किए। इससे पहले भगवान परशुराम के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया गया।