जोधपुर, 25 सितम्बर 2017। विप्र फाउण्डेशन, महिला मंच जोधपुर ईकाई की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में विप्र फ़ाउण्डेशन द्वारा चलाई गयी योजना लर्न एंड अर्न (सीखो और कमाओ) पर विस्तृत चर्चा की गयी तथा कार्यकारिणी सदस्यों को विस्तार से समझाया गया। महिला मंच की अध्यक्ष सपना सारस्वत ने आह्वान किया कि लर्न एंड अर्न (सीखो और कमाओ) की योजना के बारे में अधिक से अधिक विप्र महिलाओं को बताया जाये ताकि वे इससे लाभान्वित हो सके तथा सदस्यता अभियान चला कर अधिक से अधिक महिलाओं को विप्र फाउण्डेशन से जोड़ने की कोशिश की जाये। इसके अलावा इस बैठक में बालिका शिक्षा, महिलाओं के लिए स्व-रोजगार, भ्रूणहत्या रोकने के लिए प्रोत्साहित करने के विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। पिछले कार्यकर्मों में सक्रिय भूमिका निभाने वाली महिलाओं का भी सम्मान किया गया। इस बैठक में जोधपुर महिला मंच की महामंत्री कविता गौड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिव्या भारद्वाज, उपाध्यक्ष मधुबाला दबे, नीलू बट्टू, नंदा बोहरा, शिखा पारीक, प्रेरणा त्रिवेदी, नीतू नागरिया, दीपाली दाधीच, खुशबु उपाध्याय, पूर्णिमा, ललिता ओझा, गीता राजपुरोहित, श्रीमती सुशीला सारस्वत आदि उपस्थित थी।