महेंद्रगढ़, 15 अक्टूबर 2016 परशुराम भवन, महेंद्रगढ़ में शनिवार को विप्र फाउण्डेशन और ब्राह्मण सभा के तत्वावधान में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस विप्र फाउंडेशन के समारोह में बतौर मुख्यअतिथि बॉलीवुड स्टार श्री यशपाल शर्मा व अध्यक्ष के रूप में उपायुक्त श्री रामनारायण कौशिक जी ने महेन्द्रगढ़ में शिरकत की। इनके अलावा फ़िल्मी कहानी लेखक सुमन कोकिला, हरियाणवी फिल्म अभिनेत्री उर्निला, सुभाष बोहरा विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित थे। विप्र फाउन्डेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष आनन्द जोशी ने श्री यशपाल शर्मा के बारे में बताते हुए कहा कि लगान, गंगाजल, सिंह इज किंग, राउडी राठौड़, हज़ारों ख्वाइशें ऐसी, अबतक छप्पन, अपहरण जैसी अनेक हिन्दी फिल्मों में अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ चुके हैं यशपाल जी। आपने थियेटर, छोटे स्क्रीन पर भी शानदार कार्य किया है। श्री यशपाल शर्मा ने अपने अन्दाज में कहा कि हम भारतीयों को अगर कोई इन्ट-पत्थर मारे तो सहन कर सकते हैं, किन्तु पीठ पिच्छे मुक्का मारे तब तो सर्जिकल स्ट्राइक ही होगी। श्री यशपाल शर्मा ने विप्र फ़ाउंडेशन के कार्यक्रमों की सराहाना करते हुए कहा की विफ़ा ब्राह्मण समाज को एकजुट करने की मुहिम पूरे देश में चलाए हुए है और मेरा सम्पूर्ण सहयोग विफ़ा के साथ है । प्रदेश महामंत्री श्री अशोक शर्मा बूचोली ने कहा कि विप्र फ़ाउंडेशन सहित पूरा विप्र समाज श्री यशपाल शर्मा पर गर्व करता है! आप सम्पूर्ण विप्र समाज का गौरव है । श्री यशपाल शर्मा के आगमन को लेकर महेंद्रगढ़ के विप्र समाज व युवाओं में खासा उत्साह था।आज के कार्यक्रम में बहुत बड़ी संख्या में विप्र समाज के प्रबुद्ध लोगों ने पूरे ज़िले से सहभागिता की ! उपायुक्त महोदय ने भी विफ़ा के कार्यक्रमों की ख़ूब सराहना की ! विफ़ा के राष्ट्रीय सचिव कुलदीप वशिष्ठ ने विफ़ा के कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया । विशेषकर शिक्षा निधि, सर्व-उत्कर्ष के बारे मैं बताया। इस अवसर पर अरुण शर्मा, सुनील मुद्गल, कुलदीप वशिष्ठ, प्रियवृत, राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त डॉ. ईश्वरचंद शर्मा, आकाश शर्मा, समाजसेविका मंजू कौशिक, डॉ. मोनिका शर्मा, इंद्रवासु, नितिन, पार्षद कृष्ण अमित शर्मा आदि को भी सम्मानित किया गया। श्री आनंद जोशी, डॉक्टर जितेंद्र भारद्वाज, डॉक्टर पंकज गौड़, डॉक्टर सुशील निर्मल,श्री अमित भारद्वाज जी ने सराहनीय मेहनत करके कार्यक्रम को सफल बनाया । मौके जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश लावानिया, नायब तहसीलदार मुखत्यार सिंह,डी. एस. पी. महेश शर्मा, गो सेवा आयोग के सदस्य दिवाशंकर तिवाड़ी, ब्राह्मण समाज के प्रधान राजेश दीवान, उप-प्रधान भीमसेन शास्त्री, अमित भारद्वाज, सरपंच संतोष शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। विफा हरियाणा विविध क्षेत्र के लोगों को संस्था से जोड़ने का प्रयास कर रही है। विप्र समाज का संगठित होना समाज व राष्ट्र के लिये शुभ संकेत है।