चंडीगढ़, २६ जुलाई २०१६। हरयाणा के माननीय मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर द्वारा कन्या भ्रूण-पात पर आधारित और विप्र फाउंडेशन द्वारा संचालित “आठवां वचन” के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक श्री रामनिवास शर्मा द्वारा निर्मित पहली फीचर फिल्म “आठवां वचन” की डी.वी.डी. का विमोचन चंडीगढ़ में हरयाणा विधान सभा में किया गया। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने आश्वासन दिया कि इस फिल्म को सरकार के अभियान “बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ” के तहत अधिकृत कर दिखाया जायेगा। श्री रामनिवास शर्मा ने कहा कि हिन्दु धर्म में वचन या कशम या वचन का बहुत महत्व है । यह शायद ही किसी और धर्म में हो । सात वचन जो शादी के समय दिलवाए जाते हैं बेशक किसी को याद ना हों उसके बावजूद हम सब सातों वचनों का सारी जिन्दगी पालन करते हैं । यदि आठवां वचन भी सातों वचनों के साथ दिलवाया जाए तो मैं दावे से कह सकता हूं कि आठवें वचन का भी ईमानदारी से पालन होगा । केवल जरूरत है आठवां वचन दिलवानें की। श्री सुशील ओझा जी की अच्छी पहल से आठवां वचन को विप्र फाउण्डेशन ने अपना एक महत्व पूर्ण मुद्दा बनाया है और विप्र फाउण्डेशन हिन्दुस्तान की सबसे बड़ी ग्लोबल संस्था है, सबसे ज्यादा विश्वसनीय है, सबसे ज्यादा मेहनती, ईमानदार, विश्वासपात्र, समाजसेवी ब्राहमणों का संगठन है । मुझे विश्वास है कि एक दिन आठवां वचन हर शादी का हिस्सा बन जाएगा।