“राज राजेश्वर भगवान श्री परशुराम चौक” का उद्घाटन करने का कार्यक्रम, विप्र फाउंडेशन महाराष्ट्र व गोवा यूनिट द्वारा 26 अप्रैल रविवार को आयोजित किया गया था। समारोह में श्री नरेन्द्र मेहता, भायंदर विधायक, श्रीमती गीता जैन, मेयर मीरा भायंदर नगर निगम, श्री श्रीकिशन जी जोशी, श्री महावीर प्रसाद जी सोती, श्री राजेन्द्र झिरमिरिया, श्री विजय बसवतीआ आदि विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्यकारी अधिकारियों ने भाग लिया।
फाउंडेशन के महाराष्ट्र और गोवा इकाई के अध्यक्ष सीए सुनील शर्मा एवं जोनल समिति के सदस्यों, सीए श्री सुरेश पुरोहित, श्री लक्ष्मीनारायण जोशी, सीए श्री तरूण ढंढ, श्री सुरेश नागदा, श्री ओम प्रकाश कावड़ीआ, श्री महेन्द्र प्रताप जोशी, श्री सत्येन्द्र शर्मा, श्रीमती सुनीला शर्मा (पार्षद) श्री अशोक शर्मा ने राजस्थानी, श्री मनोज पचलंगिआ, श्री राजेश डीडवाणीआ, श्री नवल शर्मा, श्रीप्रकाश जालुका, आचार्य सुभाष जी, आदि के साथ सब का स्वागत किया।
सीए श्री सुनील शर्मा ने श्रीमती गीता जैन और मीरा भायंदर नगर निगम को श्री परशुराम चौक के रूप में चौक के नामकरण के लिए धन्यवाद दिया और श्री ओमप्रकाश कावड़ीआ और श्री रवि व्यास (पार्षद) और विप्र फाऊँडेशन के राज्य महासचिव के प्रयासों की सराहना की। इस चौक पर अनुमोद सुंदर स्मारक के निर्माण की अनुमति प्राप्त करने में श्री रवि व्यास (पार्षद) के योगदान, श्रीमती सुनीला शर्मा और विप्र फाउंडेशन के चार दान दाताओं भी सराहना की गई।
यह शायद महाराष्ट्र राज्य में पहली बार इस तरह से भगवान परशुराम का स्मारक निर्मित हुआ है और इस चौक का महाराष्ट्र, मुंबई और मीरा भायंदर के विप्र समुदाय द्वारा एक गौरवशाली क्षण के रूप में स्वागत किया गया है। इस नामकरण कुछ साल पहले अखिल भारतीय खाण्डल विप्र महासभा ने की थी और इस के लिए सीए सुनील शर्मा ने उन को धन्यवाद दिया। राष्ट्र की राष्ट्रीय संस्कृति में ब्राह्मणों के योगदान और विकास का एक बड़ा मान्यता के रूप में और राष्ट्र निर्माण और आतंकवाद उन्मूलन के इस स्तम्भ को चिह्नित करने की इस पहल का सब सामाजिक संस्थओं ने स्वागत किया। विप्र फाउंडेशन एक प्रमुख सामाजिक संस्था है जो राष्ट्र निर्माण, सामाजिक उत्थान एवं संयुक्त विप्र समुदाय के लिए राष्ट्रीय स्तर पर काम कर रही है।