कल हरियाणा प्रदेश में यात्रा के दौरान विप्र फाउंडेशन का अमृत भारत रथ रात्रिकालीन विश्राम की श्रृंखला में अग्रवाल समाज के सर्वोच्च धाम, देश के ऐतिहासिक स्थल अग्रोहा धाम रूका। माता लक्ष्मी, मां सरस्वती का पूजन, महाराजा अग्रसेन जी को आमंत्रण देकर रात्रि विश्राम यहीं किया। अग्रोहा धाम विकास ट्रस्ट की ओर से विप्र फाउंडेशन की परशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा में पधारे विप्र वाहिनी प्रमुख चंद्रकांता राजपुरोहित, विफा के राष्ट्रीय सचिव संजय शर्मा सहित प्रमुखजनों का
किया गया। देर रात हो जाने के बावजूद कड़ाके की ठंड में भी अग्रवाल समाज के बंधुओं ने आत्मीयता पूर्वक सत्कार किया। यह स्थान महाभारतकालीन है जिसे दयालु राजा अग्रसेन ने एक ऋषि की परामर्श पर बसाया था। यहां से जुड़े अनेक रोचक तथ्य तथा अनुकरणीय सिद्धांत है। ब्राह्मण कुल अवतार भगवान परशुराम धाम में मूर्ति स्थापना की मंगल सूचना और उनके सुराज संदेशों को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से निकाली विप्र फाउंडेशन की इस रथयात्रा का अग्रोहा धाम आना सुखद, सौभाग्यशाली और दूरदर्शी योजना का हिस्सा है। सामाजिक समरसता नारों से नहीं ऐसे प्रयासों से ही कायम व जीवित है और रहेगी। जय जय परशुराम। अग्रसेन महाराज की जय।