युवाओं के उज्ज्वल भविष्य निर्माण के लिए राजस्थान की राजधानी जयपुर के मानसरोवर में (टेक्नोलॉजी पार्क और नीरजा मोदी स्कूल के पास) विप्र फाउंडेशन द्वारा सेंटर फॉर एक्सीलेंस की स्थापना की जा रही है। शिक्षा, संस्कार व स्वावलंबन हेतु निर्मित किए जा रहे 60 हजार वर्गफुट के इस भव्य केन्द्र में कन्या छात्रावास, प्रतियोगी परीक्षा प्रशिक्षण, कौशल विकास, वैदिक शोध, कोचिंग क्लासेज, अतिथि गृह, सभागार आदि होंगे। श्रेष्ठतम प्रज्ञा केंद्र में से एक विप्र फाउंडेशन का यह सेंटर फॉर एक्सीलेंस विविध विशिष्टताओं व उपयोगिताओं से परिपूर्ण होगा, जिसके निर्माण का अनुमानित खर्च लगभग 9 करोड़ रुपए है। सभी समाज बंधु निर्माण में सहयोग देकर इस महत्वाकांक्षी परियोजना को गति दें। अपनी रुचि अनुसार अंशदान दे सकते हैं।