धौलपुर 9 नवंबर 2020। दृढ़ निश्चय और इच्छाशक्ति हो तो कुछ भी असंभव नहीं है। घर पर तो हर कोई एक दूसरे की मदद करता ही है मगर अपने घर से सैकड़ों किलोमीटर दूर पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों के लिए ठहरने एवं भोजन की निशुल्क व्यवस्था करना अपने आप में एक मिसाल है। अजमेर जिले से धौलपुर परीक्षा देने आये तालिब खान और रामावतार चौधरी ने बताया कि विप्र फाउंडेशन ने जो हमारी व्यवस्था की वह काबिले तारीफ है। हमने कभी नहीं सोचा कि धौलपुर में हमें इतना प्यार मिलेगा। करौली से पधारे वीरेंद्र गुर्जर, ओम सिंह गुर्जर, भूपेंद्र शर्मा, ने बताया कि हम भी अपने जिले में जाकर इस प्रकार के कार्य करेंगे। अलवर से आए मनजीत सिंह, लक्ष्मण प्रजापति, ने बताया कि हम रात 11:00 बजे बस स्टैंड पर ठंड में ठिठुर कर बैठे थे। तब हमें एक भाई ने अभ्यर्थियों के लिए विप्र फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे व्यवस्था के बारे में बताया तो वहां पहुंच गए। रात के 12:00 बजे हमारे लिए जो व्यवस्था की गयी उससे हमारा दिल गदगद हो गया। युवा मंच के जिलाध्यक्ष श्री संजीव ने बताया कि विगत तीन दिनों से चल रही कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने राजस्थान के विभिन्न जिलों से पधारे सभी समाज के अभ्यर्थियों के लिए भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था बिल्कुल निशुल्क की गई थी।