बाली (पाली), 9 अगस्त 2017। युवा मंच, बाली (पाली) द्वारा बाढ़ बचाव में सराहनीय योगदान के लिए प्रशासनिक अधिकारीयों का सम्मान किया गया। पाली में आयी भयंकर बाढ़ में फंसे ग्रामीणों की सहायता करने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारीयों ने समर्पणभाव से ग्रामीणों की सहायता की जिनमें उपखण्ड अधिकारी श्री गौरव अग्रवाल और उनकी टीम, डॉक्टर्स, ने जिस तत्परता से बचाव कार्य किया, वह सराहनीय है। प्रदेश सचिव श्री दिलीप दवे के नेतृत्व में विफा युवा मंच, बाली ने उन सब को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया। उपखण्ड अधिकारी श्री गौरव अग्रवाल और उनकी टीम, तहसीलदार, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर्स, और अन्य अधिकारीयों का साफा पहना कर, माला पहना कर और श्रीफल प्रदान कर सम्मान किया गया। विप्र फाउण्डेशन के जनहितार्थ उद्देश्यों में से सर्वोपरि उद्देश्य शिक्षा है। पाली जिले के बाली ग्राम की स्कूल में शिक्षार्थी बच्चों को स्कूल सामग्री और पाठन सामग्री वितरित की गयी। विप्र फाउण्डेशन युवा मंच के तत्वावधान में कुमटीया भागल विधालय में स्कूल ड्रेस, बैग, नोट-बुक ज्योमेट्री-बाक्स, पेन आदि का वितरण किया श्री विवेक जी व्यास तहसीलदार साहब के हाथो से किया गया। इस मौके पर विप्र फाउंडेशन युवा मंच प्रदेश सचिव दिलीप दवे भंदर भाजपा बेडा मडल अध्यक्ष गोरधन जी कुमावत हीराराम जी घाची ओमदवे एडवोकेट श्याम चौहान दलपत सिंह सहित कई गणमान्य लोग और ग्रामीण विधालय परिवार उपस्थित थे।