जयपुर, 27 अगस्त 2017। राजस्थान जोन-1 के जिला पदाधिकारियों की बैठक 27 अगस्त 2017 को 12 बजे जयपुर के धुलेश्वर गार्डन स्थित श्री रेजीडेंसी, में सम्पन्न हुई । इस बैठक की अध्यक्षता जोन-1 के प्रदेशाध्यक्ष श्री देवीशंकर शर्मा ने की जबकि सफल संचालन जोन-1 के प्रदेश महामंत्री एडवोकेट राजेश कर्नल ने किया । मंचाशीन थे राजस्थान के सह-संयोजक श्री विनोद अमन, vcci के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील तिवाड़ी, श्री राकेश लाटा और युवामंच के प्रदेशाध्यक्ष श्री बलदेव व्यास। श्री विनोद अमन ने केन्द्र द्वारा दी गयी योजनाओं एवं सदस्यता की और श्री बलदेव व्यास ने लर्न एंड अर्न की विस्तृत जानकारी दी । इस बैठक में सभी जिलों के अध्यक्ष और महामंत्री के अलावा सभी जिलों के प्रादेशिक पदाधिकारी मौजूद रहे। जिलों से आये प्रतिनिधियों ने अपने-अपने जिलों में प्रायोजित कार्यक्रम का विस्तृत व्योरा प्रस्तुत किया। इस बैठक में सभी जिलों को आगामी तीन महीनों के रोड मैप दिया गया जिसमें जिला कार्यकारिणी और तहसील/चैप्टर कार्यकारिणी का गठन, सदस्य बनाना, केंद्र और प्रदेश द्वारा निर्देशित कार्यक्रम करना और प्रत्येक जिलास्तरीय और तहसील/चैप्टर स्तरीय होने वाले कार्यक्रम की सूचना प्रदेश कार्यालय को प्रेषित करना, विफा के प्रकल्प लर्न एंड अर्न, कैरियर काउन्सलिंग, वैद्य पं. रामनारायण शर्मा उच्च शिक्षा योजना, स्वास्थ्य बीमा आदि का लाभ ज्यादा से ज्यादा विप्र बंधुओं को मिले इसका प्रारूप बनाना मुख्य है। इस अवसर पर सवाई माधोपुर से उमेश शर्मा, श्री हरिकिशन भारद्वाज, अजमेर से श्री समीर शर्मा, टोंक से श्री राजेश शर्मा, अलवर से श्री निर्मल शर्मा, श्री रामानंद शर्मा, श्री बृजबिहारी शर्मा, एडवोकेट अभिषेक शर्मा, जयपुर से केदार शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, आशीष गौत्तम, सीकर से श्रीमती मंजू लाटा, श्रीमती संपाति शर्मा, चाकसू से श्री कैलाश शर्मा उपस्थित थे।