नागपुर, ३१ जुलाई २०१६। विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बनवारीलाल जी सोती ने कल विदर्भ जोन-९ के अध्यक्ष डॉ.महेंद्रकुमार शर्मा, महामंत्री सीए मनोज शर्मा एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ नागपुर में बैठक ली। इस अवसर पर ब्राह्म शक्ति को एकता के सूत्र में बांधकर सामाजिक दशा, दिशा, कुरूतिया उद्धार, बेरोजगारी जैसे अनेक बिन्दुओ पर विस्तार पूर्वक चिंतन किया गया । विदर्भ जोन-९ के अध्यक्ष डॉ.महेंद्रकुमार शर्मा ने संगठन की रीति निति पर प्रकाश डाला तथा विफा की लोककल्याणकारी योजनाओ को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की बात कही। प्रकाश शर्मा ने सर्वजातीय ब्राह्मणों से एकजुट होकर समाज को सम्रद्ध सुदृढ़ करने की बात कही। विदर्भ जोन-९ के महामंत्री सीए मनोज शर्मा ने विदर्भ जोन-९ की गतिविधियों की जानकारी देते हुए समाज को शैक्षणिक रूप से स्वयं को मजबूत करने हेतु कार्य करना होगा साथ ही खाण्डल टाइगर शिक्षा योजना की जानकारी दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बनवारीलाल जी सोती ने कहा कि बच्चों को सुशिक्षित एवं सुसंस्कृत बनाना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए। बैठक में संजय पालीवाल, हेमंत शर्मा, जे. पी. पारीक सहित ब्राह्मण समाज के प्रमुख गणमान्य लोग उपस्थित थे।