कोलकाता, 24 दिसम्बर 2019। विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मुकेश दाधीच के कोलकाता आगमन पर दि कान्क्लेव क्लब में उनका स्वागत किया गया। श्री बनवारीलाल सोती कौस्तुभ जयन्ती महोत्सव समिति एवं विप्र फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा दि कान्क्लेव क्लब में आयोजित महोत्सव समिति बैठक में श्री दाधीच का सत्कार किया गया। इस अवसर पर उन्होंने श्री सोती को अग्रिम बधाई देते हुए उनके दीर्घायु स्वस्थ जीवन की कामना की और कहा की गृहस्त जीवन में रहकर दानवीर कर्ण की भूमिका का निर्वहन करना उनके सद्कार्य और साधुत्व की पराकाष्ठा है। इस अवसर पर अपना वक्तव्य रखते हुए श्री दाधीच ने कहा कि विप्र फॉउण्डेशन पुरे भारत में अपना परचम फहरा चूका है और अपने प्रकल्पों को ईमानदारी से जमीनी स्तर पर क्रियान्वित कर रहा है। इस अवसर पर श्री बनवारीलाल सोती, श्री सुशील ओझा, श्री गंगाप्रसाद व्यास, श्री राजकुमार व्यास, श्री राजू खंडेलवाल, श्री विष्णु शर्मा, श्री अनुपम शर्मा, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। श्री सुशील ओझा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।