राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी हास्य रचनाओं से गहरी छाप छोड़ने वाले कवि श्री सुरेन्द्र शर्मा जी के गुवाहाटी आगमन पर विप्र फाउंडेशन जोन 8 असम की प्रदेशाध्यक्ष मंजुलता शर्मा, संगठन महामंत्री अमित पारीक, कार्यकारिणी सदस्य अरविंद पारीक तथा गुवाहाटी चैप्टर महिला प्रकोष्ठ से रंजना पारीक व शैफाली शर्मा ने शिष्टाचार भेंट कर कविश्रेष्ठ का स्वागत-सत्कार किया। सुरेन्द्र शर्मा जी ने एक ऑडियो रिकॉर्डिंग द्वारा विप्र फाउंडेशन असम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे आपसे मिलकर बहुत खुशी हुई। आप सभी से आग्रह है कि धर्म के काम करने की बजाय काम को धर्म समझकर श्रेष्ठ रीति से निर्वहन करते हुए आगे बढ़ें।