सिरोही, 3 दिसम्बर 2017 वैश्विक संगठन विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बनवारीलाल सोती, राष्ट्रीय समन्वयक श्री सुशील ओझा और विफा के प्रकल्प गौसंवर्धन प्रभारी श्री कुलदीप राजपुरोहित ने सिरोही जिले में स्थित नन्दगांव गौशाला का दौरा किया। इससे पूर्व आबू रोड में प्रातः८ बजे सरूपगंज से साठ किलोमीटर मोटरसाईकल पर चलकर आये प्रिय प्रशान्त पुरोहित के अपनत्व से अभिभूत हुये। रेवदर में सिरोही जिलाध्यक्ष श्री अरविन्द भाई के निवास पर एकत्रित कस्बे के प्रमुख विप्रजन विप्रजनों से भेंटवार्ता की। उन्होंने गौशाला का भ्रमण कर विधिवत गो अर्चना की और श्री बनवारीलालजी सोती के आर्थिक सहयोग से गऊओं के लिए 50 लाख की लागत से निर्मित शेड का गोसेवार्थ विधिवत उद्घाटन किया। तत्पश्चात गो ऋषि स्वामी श्री दत्तशरणानन्दजी महाराज का आशीर्वाद ग्रहण किया। इससे पूर्व विप्र फाउण्डेशन रानीवाड़ा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री हीरालाल सारस्वत, जालोर के जिलाध्यक्ष श्री महिपालसिंह राजपुरोहित, महामंत्री श्री दिनेश दवे, श्री नवीन, श्री जोगाराम चितलवाना, श्री भंवरलाल सारस्वत, श्री दुर्गाराम पुरोहित, श्री किशनलाल सारस्वत ने राजस्थानी परम्परानुसार साफा व माला से राष्ट्रीय पदाधिकारियों का भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बनवारीलाल सोती ने अपने वक्तव्य में कहा कि जब भी राष्ट्र को आवश्यकता हुई विप्र समाज का शत प्रतिशत योगदान रहा और इतिहास गवाह है कि विप्र कभी भी कमजोर नहीं रहा। राष्ट्रीय समन्वयक श्री सुशील ओझा ने विप्र फाउण्डेशन के उद्देश्यों का विस्तृत विवरण देते हुए कहा कि हमारा विज़न स्पष्ट व पारदर्शी है। गौसंवर्धन प्रभारी श्री कुलदीप राजपुरोहित ने कहा कि प्रदेश में ब्राह्मण समाज एकजुटता के प्रति जागरूक हुआ है, यह समाज के लिए शुभ संकेत है। इस अवसर पर कनकराज चितलवाना, ताराचंद भरद्वाज, हरचन्द राजपुरोहित, तुलसाराम, राजेन्द्र राजपुरोहित, जैसाराम पुरोहित, जीतेन्द्र सारस्वत, मुकेश जोशी, नरेश जोशी, शंकरलाल पुरोहित, कीर्तिकुमार जोशी, गोविन्द रावल, ओ. डी. वैष्णव, बाबूदास वैष्णव, लक्षमण जोशी, सुरेन्द्र जोशी, सुरेश जोशी, जगदीश सारस्वत, जेठाराम गौड़, महेन्द्र कुमार आहोर सहित अनेक विप्रगण उपस्थित थे। जेतपुरा में मँडार रोड पर स्थित श्री प्रताप भाई राजपुरोहित के फ़ार्म हाउस पर भेंटवार्ता करते हुए रानीवाड़ा में श्री हीरालाल सारस्वत के भवन में जालोर जिलाध्यक्ष श्री महिपाल सांकरणा एवं महामंत्री श्री दिनेश दवे की अगुवाई में जिले के पदाधिकारीवृन्द के साथ बैठक की।