उदयपुर, 5 दिसम्बर 2016 । विप्र फ़ाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव पवन पारीक ने आज विप्र फाउंडेशन जोन 1ए के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग कर, यहाँ की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली ओर विप्र फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे स्वास्थ्य और शिक्षा के कार्यक्रमो में चल रही प्रगति से अवगत कराया । साथ ही संगठन को मजबूत बनाने में सोशल मिडिया। के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए इसके उपयोग पर प्रकाश डाला। श्री पारीक ने विप्र फाउंडेशन द्वारा आगामी १२ फरवरी को जयपुर में आयोजित सर्व उत्कर्ष कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताते हुवे ज़ोन १ए से ३०० से अधिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु आव्हान किया ! उदयपुर के पदाधिकारियो ने भी 18 दिसंबर को कराये जाने वाले मेड़ीकल कैंप के बारे में जानकारी दी। उक्त मेडिकल कैम्प 18 दिसम्बर को साण्डेश्वर महादेव मंदिर, अशोक नगर, उदयपुर में आयोजित किया जायेगा जिसमे आँखो, दांत रोगो, डियाबीटीएस, रक्तचाप, आदि के लिये निःशुल्क जाँच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। विफा जोन 1ए अध्यक्ष के के शर्मा ने सभी विप्र बंधुओ से आवाहन किया कि प्रातः 9:30 से 2:00 के मध्य अधिक से अधिक विप्र इस अवसर का लाभ उठाएं। उक्त अवसर पर श्री लक्ष्मीकांत जोशी, सत्यनारायण जी, हिम्मतलाल जी नागदा, हरीश जी आर्य, विजय प्रकाश शर्मा, रोशन लाल नागदा, मोतीलाल शर्मा, गंजेन्द्र चौबीसा, विक्रम मेनारिया आदि उपस्थित थे। इसी तरह भीलवाड़ा में ज़िला अध्यक्ष श्री कैलाश सूलतानिया, महामंत्री श्री दिनेश शर्मा, श्री नरेश पारीक, श्री प्रमोद जोशी, पार्षद श्री गणपत पारीक, श्री पंकज पोलिया और शिक्षानिधि के राष्ट्रीय सह संयोजक श्री महेन्द्र पारीक, (जालिया), ने राष्ट्रीय सचिव श्री पवन पारीक का स्वागत करते हुवे भीलवाड़ा में सर्व उत्कर्ष की तेयारियो से अवगत करवाया !