लक्षमणगढ़, 15 जुलाई 2019। बहुचर्चित पवन व्यास हत्याकांड के खुलासे की मांग को लेकर नोहर से जयपुर यात्रा के दौरान प्रातः ९ बजे लक्ष्मणगढ़ पहुंची। इस पैदल यात्रा में एडवोकेट मुकेश रामपुरा के नेतृत्व में पवन व्यास के पिता के साथ अनेक समाजसेवी और समर्थक साथ थे। नोहर से चली हुई पदयात्रा आज लक्ष्मणगढ़ पहुंचने पर स्थानीय विप्रबंधुओं सहित लक्ष्मणगढ़ के माननीय एसडीम साहब को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने वालों में लक्ष्मणगढ़ से विप्र फाउंडेशन के श्री विनोद बनाईवाला, श्री सुभाष सुरोलिया शेखावाटी, सन्मार्ग के संपादक श्री शशिकांत जोशी, बीजेपी नेता श्री सतीश पाटोदा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री बलवीर ठेवा, श्री भोजराज कामरेड, श्री दिनेश भादरा, श्री एडवोकेट बाबुलाल ढाका, श्री जय प्रकाश सैनी, एडवोकेट श्री सुरेश बागड़ी, श्री जयकिशन, श्री संदीप मेहता, श्री अशोक पुजारी पार्षद, श्री जयशंकर, श्री अमित जोशी, श्री बजरंग बागड़ी सहित अनेको गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहे एवं ज्ञापन में मुख्यमंत्री से पुरजोर गुजारिश कि इस हत्याकांड का खुलासा जल्द से जल्द किया जाये एवं दोषियों को गिरफ्तार कर सजा दी जाये।