ब्राह्मण समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिये विप्र फाउंडेशन द्वारा आदिशंकर ई-लाइब्रेरी का भव्य शुभारंभ लालसोट में संस्थापक संयोजक श्री सुशील ओझा जी, विप्र कल्याण बोर्ड के चेयरमैन श्री महेश जी शर्मा द्वारा किया गया।
किसी भी कार्य को शुरू करने के लिए प्रबल इच्छाशक्ति और जीवटता का होना परम आवश्यक है, लेकिन विप्र फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सियाराम शर्मा द्वारा बहुत कम समय में , न कोई स्थान था , न पैसे की व्यवस्था , किन्तु मन में ठान लिया कि प्रदेश में सबसे पहली ई-लाइब्रेरी राजस्थान के लालसोट में शुरू होनी चाहिए।
भगवान श्री परशुराम जी की कृपा होने लगी नि:शुल्क भवन भी मिला, पैसा देने के लिए कुछ भामाशाहों को भी हरि प्रेरणा हुईं । किसी भी कार्य को शुरू करना ही कठिन होता है , कार्य की सफलता के बाद धीरे-धीरे इसके संचालन के लिए और भी लोग अपना हाथ बढ़ाएंगे।
जब समाज की प्रतिभाएं ई-लाइब्रेरी में अध्ययन कर शैक्षिक क्षेत्र में योग्यता अर्जित कर देश के शीर्ष पदों पर काबिज होगी , सही मायने में उस दिन इस आदिशंकर ई-लाइब्रेरी के वास्तविक महत्त्व का पता लगेगा
विप्र फाउंडेशन के संस्थापक संयोजक श्रद्धेय श्री सुशील ओझा जी की दूरदर्शिता , व्यापक दृष्टिकोण से यह साबित होता है कि समाज को शिखर पर पहुंचाने का सबसे बड़ा माध्यम सिर्फ शिक्षा है। ऐसी प्रतिभाएं जो ग़रीबी के अभिशाप से त्रस्त हो कर गुमनामी के अंधेरे में खो जाया करती थी , उनके लिए ये शिक्षा केन्द्र वरदान साबित होगें
श्री अमित उपाध्याय, लालसोट
शिक्षाविद एवं वरिष्ठ पत्रकार