वापी, 9 अप्रैल 2017 । शहर में स्थित अम्बामाता मन्दिर के सांस्कृतिक हॉल में विप्र फाउण्डेशन जोन-15 की वापी, बलसाड़, दमन और सिलवासा ईकाई की बैठक जोन-15 के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बाबूलाल शर्मा और प्रदेश मंत्री श्री बी. के. दायमा की उपस्थिति में संपन्न हुई। इस बैठक में प्रदेश प्रतिनिघियों ने वापी, बलसाड़, दमन और सिलवासा ईकाई के पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए श्री सुरेश पारीक को जिलाध्यक्ष तथा श्री हनुमान प्रसाद शर्मा को जिला कार्यकारी अध्यक्ष का कार्यभार सौंपा और श्री कल्पेश माटोलिया को जिला महामंत्री की जिम्मेदारी दी गयी तथा पूर्ण जिला कार्यकारिणी बनाने का दायित्व श्री सुरेश पारीक, श्री हनुमान प्रसाद शर्मा और श्री कल्पेश माटोलिया को सौंपा गया। इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 28 अप्रैल से श्री परशुराम जयन्ती पर भव्य कार्यक्रम रखा जायेगा और इस क्षेत्र के सभी विप्रबंधुओं आमंत्रित किया जायेगा। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री श्री बी. के. दायमा ने विप्र फाउण्डेशन द्वारा संचालित जनोपयोगी कार्यों का विवरण दिया और इस वैश्विक संस्था के उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी दी। प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बाबूलाल शर्मा ने कहा कि विप्र फाउण्डेशन बहुत ही कम समय में देशव्यापी संगठन बनकर उभरा है तथा समस्त ब्राह्मण बंधुओं के लिए एक बहुआयामी मंच है। जिलाध्यक्ष श्री सुरेश पारीक ने जिले के भावी कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला वहीँ जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्री हनुमान प्रसाद शर्मा ने पुरे क्षेत्र के ब्राम्हणों को विप्र फाउण्डेशन से जोड़ने के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया। जिला महामंत्री श्री कल्पेश माटोलिया ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अनेक गणमान्य विप्रगण उपस्थित थे।