वापी, 29 अप्रैल 2017। श्री परशुराम जन्मोत्सव समारोह के स्वागत भाषण में सभी आंमत्रित मेहमानों का विप्र फाउंडेशन के कार्यकारी अध्यक्ष हनुमान शर्मा ने स्वागत किया । इस अवसर पर अन्य समाज के लोगों को भी सम्मानित करने के लिए अलग से बनाये गए “सामाजिक समरसता मंच” पर उपस्थित थे श्री विट्ठल भाई, रामसिंह सहारण, राजेश दुग्गड, बलराम शर्मा, आर सी चौधरी, देवीलाल गुर्जर, सुर्य प्रकाश अग्रवाल, आदि विभिन्न वर्गों के लोग। कार्यक्रम मे श्री मति मनीषा दायमा, नथमल महर्षि, सुभाष शर्मा, नवरतन मिश्रा, का विशेष सम्मान श्री रमेश अरडावतीया, सुरेश पारीक, विरेन्द्र राजपुरोहित, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष धीरज शर्मा द्वारा किया गया। तत्पश्चात समाज के वरिष्ठ नागरिकों तथा प्रतिभाशाली बच्चों को भी सम्मानित किया गया । मयंक गोपीराम शर्मा ने परशुराम जी का जीवन परिचय दिया तथा कल्पेश माटोलिया, सुनिल शर्मा, मनोज सांखी, दिनेश सहल, सुनील पाठक, कमलकांत शर्मा, अशोक शर्मा ने भी अपने वक्तव्य रखे। कार्यक्रम के शुरूआत में ताऊ शेखावाटी के नेतृत्व में श्री सुभाष दायमा सुरयप्रकाश दाधीच राजेन्द्र शर्मा उमेश शर्मा मुलचंद जोशी ओम प्रकाश जोशी के साथ समाज के सभी विप्रबन्धुओ ने हनुमान चरित्र का पाठ किया। सुरत से पधारे गुजरात प्रदेश के महामंत्री श्री दिनेश जी दाढ़ी, सज्जन महर्षि, गौरव श्रीमाली, प्रदीप पारीक, राहुल गौड़, रोहित खण्डेलवाल, प्रमोद व्यास, विनोद सारस्वत ने कार्यक्रम को खूब सराहा और कार्यक्रम की सफलता पर प्रदेश मंत्री श्री बी के दायमा ने सुरेश पारीक अध्यक्ष हनुमान शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष व पुरी विफा टीम को बधाई दी।