हनुमानगढ़, ९ मई २०१८। हनुमानगढ़ जिला कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से प्रसिद्ध समाजसेवीका डा. नीलिमा गोङ को विप्र फांउडेशन हनुमानगढ की महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष नियुक्त किया और श्री निपेश शर्मा को युवा प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। विप्र फाउण्डेशन जिलाध्यक्ष श्री कालूराम शर्मा ने कहा कि महिला प्रकोष्ठ की नव-मनोनीत जिलाध्यक्ष डा. नीलम गौङ और युवा प्रकोष्ठ के नव-मनोनीत जिलाध्यक्ष श्री निपेश शर्मा के नेतृत्व में गठित होने पर तीनों विंग के कार्यकारिणी पदाधिकारीयों एवं सदस्यगणों के आपसी तालमेल व कर्मठता से हनुमानगढ़ जिले में विप्र फाउण्डेशन उत्कृष्ट कार्य करेगा। प्रदेश अध्यक्ष श्री ताराचंद सारस्वत, प्रदेश सहसंयोजक श्री विनोद अमन, प्रदेश महामंत्री श्री दिनेश दाधीच ने जिला अध्यक्ष श्री कालूराम शर्मा का आभार जताया और आशा व्यक्त की कि विप्र फांउडेशन द्बारा जारी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लागू करवाने में महिला एवं युवा टीम सफल प्रयास करेगी। प्रदेश मंत्री श्री एल. डी. तावणिया ने कहा कि यह टीम अपने उद्देश्यों को प्राप्त कर सफलता का नया आयाम स्थपित करेगी और आर्थिक रूप से कमजोर एवं प्रतिभावान बालिकाओं को संबल मिलेगा।