कोलकाता, 12 अगस्त 2017 सर्व-उत्कर्ष की रिपोर्ट देते हुए विसीसीआई के राष्ट्रीय महामंत्री श्री सुधीर व्यास ने बताया कि गत 12 फ़रवरी 2017 को जयपुर में आयोजित प्रोग्राम सर्व-उत्कर्ष विप्र औद्दोगिक क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक प्रोग्राम रहा। इस कार्यक्रम की शुरुआत हमारे संस्कारोचित देवपूजन से की गयी। पवैलियन में विप्र फाउंडेशन की यात्रा, उद्देश्यों और कार्यों को चिन्हित करने वाले चित्र और होर्डिंग्स लगे हुए थे। पूरे दिनभर के कार्यक्रमों को देखने के लिए जगह-जगह से आये प्रतिनिधिगण एक पवैलियन से दूसरे पवैलियन की ओर आते-जाते दिखाई दे रहे थे। रामबाग पैलेस के जयगढ़ हॉल में V2V एप्प का उद्घाटन श्री सतीश कौशिक द्वारा किया गया, स्मार्ट स्टार्ट-अप की वर्क-शॉप का सञ्चालन श्री निर्मल शर्मा और श्री राजेंद्र जोशी ने किया और मुख्य वक्ता श्री अनिल जोशी-फाउंडर : युनिकोम इंडिया वेंचर्स, श्री अजय शर्मा, CEO हिडन टेलेन्ट (लंदन), श्री तुषार वशिष्ठ, CEO , हेअल्थीफाइम, डॉ. यू. के. शर्मा, CMD मंत्रास ग्रीन रिसोर्सेज ने वक्तव्य दिये। अलावा “सिविल सर्विसेज” पर वक्तव्य देने वालों में श्री विष्णु पारीक और श्री मनोजकुमार शर्मा, आईएएस थे। , ऐन इनसाइट इनटू GST” का संचालन श्री महेंद्र चुरा ने किया जबकि श्री उमेश शर्मा, FCA,DICA (ICA)-चीफ एडिटर ने GST की जानकारी दी। “एंटरटेनमेंट – एन इंडस्ट्री” श्री भरत रंगा ने अपने विचार रखे। , “स्किल डेवलपमेंट” में डॉ. सुरजीत पाबला ने वक्तव्य दिया जबकि सञ्चालन सुशांत शर्मा ने किया। , “इ-कॉमर्स” की जानकारी श्री सुमित पारीक, चेयरमैन, IIEC ने दी जबकि सञ्चालन दिव्या पांड्या ने किया सहित अनेक विषयों पर सेमिनार- टॉक-शो आयोजित थे। सांय 5 बजे वीसीसीआई का भव्य उद्घाटन किया गया। मंच पर विराजमान थे -UP के पूर्व राजयपाल श्री बी. एल. जोशी, जयपुर के सांसद श्री रामचरण बोहरा, दौसा विधायक श्री शंकर शर्मा, चित्तोड़ के सांसद श्री सी. पी. जोशी, पूर्व सांसद श्री शर्मा, श्रीमती ममता शर्मा, डॉ. मीना शर्मा, पण्डित केदार शर्मा, श्री सुरेश शर्मा, MD बैद्यनाथ, श्री दिनेश नंदवाना, MD वक्रांगी, श्री डी. के. व्यास, CEO SREI. इस अवसर पर श्री सुनील तिवाड़ी को वीसीसीआई का राष्ट्रीय अध्यक्ष्य और श्री सुधीर व्यास को राष्ट्रीय महामंत्री मनोनीत किया गया।