कोलकाता, 3 अक्टूबर 2020 । कोरोना महात्रासदी के दौर में जब पूरी वसुंधरा शारीरिक, मानसिक,आर्थिक रूप से त्रस्त है, तो भला हमारा समाज भी उससे अछूता कैसे रह सकता है। ईश्वर प्रदत्त नैसर्गिक आत्म स्वभिमानी होने के कारण विप्रगण ज्यादा तकलीफें झेल रहा है। अग्रणी सामाजिक संगठन होने के उत्तरदायित्व का निर्वहन करने हेतु हमारे केंद्रीय संगठन ने समाज को इस पीड़ा की बेला पर विप्र केयर रूपी संवेदनशील प्रकल्प के माध्यम से सहयोग का संकल्प लिया है। हम समाज के जरूरतमंद परिजनों को यथा संभव अन्नपूर्णा सहयोग, शिक्षा सहयोग, चिकित्सा सहयोग एवम कन्या विवाह सहयोग करने हेतु गतिशील है। गत दो माह से संकल्पित इस प्रकल्प को पूरे देश भर से अकल्पनीय सहयोग प्राप्त हुआ है। यह समाज की संगठन के प्रति अटूट विश्वास का घोतक है। प्रति सप्ताह संगठन का एक जोन अर्थसिंचित कर इस कार्य में समर्पित भाव से जुटा हुआ है। अत्यंत खुशी है कि पश्चिम बंगाल जोन को पुरुषोत्तम मास के उत्तरार्द्ध में आज से सप्तदिवसीय सप्ताह के माध्यम से विप्र केयर परियोजना को मूर्तरूप देने हेतु आवंटित किया गया है। आइये, विप्र फाउंडेशन की जन्मभूमि के विशेष उत्तरदायित्व को निर्वहन करते हुए हम अपने पश्चिम बंगाल, सिक्किम के विप्र परिजनों को इस कारुणिक बेला में सहयोग हेतु वचनबद्ध होते हुए अपनी श्रद्धानुसार अर्थरूपी आहुति लिंक के माध्यम से प्रदान करें।