कोलकाता, 1 अक्टूबर 2018। दो साल पहले 8 सितम्बर 2016 को विप्र फाउंडेशन एवं दि फ्यूचर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में केन्द्रिय शिक्षा मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर के कर-कमलों से चूरू, चाकसू और उदयपुर में एकसाथ ऑनलाइन उदघाटित “सारथी कैरियर काउंसिलिंग सेन्टर्स” का सफल संचालन चल रहा है। सर्व प्रथम यह सेवा चूरु, चाकसू और उदयपुर में शुरू की गयी थी। इस सेवा के अच्छे परिणामों को देखते हुए फ़रवरी २०१८ में लाइफ इंस्युरेन्स के संयुक्त तत्वावधान में मोबाइल वैन द्वारा बीकानेर में सर्व समाज के युवाओं को उपलब्ध करवाई गयी और वहां से बहुत ही अच्छी प्रतिक्रिया मिली। आज पुरे २ साल हो चुके है और इन दो सालोँ में अब तक कुल ७९ सेशन हो चुके है जिसमे बीकानेर से १९६४, चूरू से ९३४, चाकसू से ९१८ और उदयपुर से ८५९ बच्चे लाभान्वित हो चुके है, यानि चारों कैरियर काउन्सलिंग सेंटर से कुल ४६७५ बच्चे लाभान्वित हो चुके है। विप्र फाउंडेशन की आने वाले समय में अन्य जगहों में भी कैरियर काउन्सलिंग सेंटर शुरू करने की योजना है।