सूरत, 10 जून 2017। गुजरात में हाल ही में अस्तित्व में आये विप्र फ़ाउण्डेशन द्वारा प्रदेश की आर्थिक राजधानी सूरत के सारोली में भवन हेतु ज़मीन क्रय कर ली गयी है। इस नव अधिग्रहीत भवन बाबत धन संग्रह अभियान को गति प्रदान करने हेतु संस्था के सूत्रधार, मुख्य समन्वयक सुशील ओझाजी एवं गुजरात प्रभारी धर्मनारायणजी जोशी ने सूरत का दो दिवसीय सघन दौरा किया। राष्ट्रीय सचिव प्रेम जी जोशी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री साँवरमल माटोलिया, प्रदेश महामंत्री श्री दिनेश शर्मा, सूरत अध्यक्ष घनश्याम सेवग, प्रदेश कोषाध्यक्ष सीए सुरेन्द्र शर्मा ने जनसंपर्क अभियान की अगुवाई की। इस दौरान ब्राह्मण समाज की सभी न्यात के बन्धुओं ने जमकर सहयोग किया। जिनसे भी सम्पर्क साधा गया, सभी ने सहर्ष सिंचन किया। दो दिनों में ही ३१ लाख की राशि एकत्रित हो गई। सूरत से प्रस्थान करने के पूर्व आयोजित एक समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री सुशील ओझा ने सूरत के कार्यकर्ताओं की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए सर्व सम्मति से भवन का नाम “विप्र गौरव” रखने की घोषणा की। श्री धर्मनारायण जोशी ने आने वाले दिनों में संगठन के विस्तार एवं युवाओं की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करने पर बल दिया। ग़ौरतलब है कि दिसम्बर २०१५ में आयोजित सूरत विप्र महाकुम्भ में शिक्षा, रोज़गार एवं स्वावलम्बन की गतिविधियों के सुव्यवस्थित संचालन हेतु भवन निर्माण का निर्णय हुआ था, जिसे क्रियान्वित करने हेतु राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक टीम जी तोड़ मेहनत कर रही है। कपड़ा बाजार स्थित न्यू टी. टी. मार्केट के बोर्डरूम में विप्र युवा प्रकोष्ठ, सूरत की बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री सुशील ओझा ने कहा कि विप्र महाकुम्भ सूरत के अवसर पर युवाशक्ति ने विप्रजनों की अगुवाई में समाजहित में आगे बढ़ने की मंशा जाहिर कर दी थी। गत वर्ष की कैरियर काउंसलिंग उसी का परिणाम है। श्री ओझा ने पंडित रामनारायण शर्मा शिक्षा सहयोग योजना, सारथी योजना, ई. कॉमर्स योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और गुजरात के प्रभारी श्री धर्मनारायण जोशी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर गुजरात ईकाई के प्रदेश महामंत्री श्री दिनेश शर्मा (दाढ़ी), विप्र समाज के युवा प्रदीप पारीक, विजय विप्लवी, गौरव श्रीमाली, राहुल शर्मा, सुभाष रावल, कैलाश पंचारिया, विनोद सारस्वत, अनिल दाधीच सहित अनेक विप्रगण उपस्थित थे।