कोलकाता, 7 अक्टूबर 2017। विप्र चेंबर आफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के कोलकाता चैप्टर की प्रथम बोर्ड मीटिंग होटल दि ललित में श्री राजेन्द्र खण्डेलवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए विप्र फ़ाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बनवारीलाल सोती ने आशा व्यक्त की कि रोज़गार एवं लघु उद्योग, स्टार्ट अप आदि को बढ़ावा देने की दिशा में VCCI कार्य करेगा। चेंबर के राष्ट्रीय सचिव श्री सुधीर व्यास ने सभी का परिचय, कार्य प्रणाली एवं भावी कार्य योजनों पर प्रकाश डाला। सर्वसम्मति से निर्णय लिये गये — उद्यमियों की सूची तैयार कर दीपावली से पूर्व सदस्य संख्या को कम से कम ३१ तक पहुँचाना, युवाओं को रोज़गार की दिशा में सहयोग के कार्य को प्राथमिकता देते हुए V2V मोबाइल एप्प का प्रमोशन करते हुए एक माह में कम से कम १०० लोगों को इससे जोड़ना, मासिक न्यूज़ बुलेटिन का प्रकाशन करना जिसमें आर्थिक गतिविधियों तथा सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं की जानकारी समाहित रहे और आगामी एक महीने में ५० उद्यमियों की बैठक आयोजित करना। VCCI के सचिव श्री पवन बुवानिया ने कहा की उपरोक्त सभी निर्णयों को निश्चित रूप से हम समय से पूर्व क्रियान्वित करेंगे। बैठक को उपाध्यक्ष श्री रमेश तिवाड़ी, संयुक्त सचिव श्री अजय थानवी, श्री भरतराम तिवारी, श्री अमित शर्मा, श्री सुरेश कौशिक, श्री अशोक पुरोहित, श्री पंकज शर्मा एवं श्री सुशील ओझा ने सम्बोधित किया। अध्यक्ष श्री राजेन्द्र खण्डेलवाल ने आह्वान किया कि VCCI को सर्वश्रेष्ठ फ़ोरम की पहचान दिलाने में समाज के सभी उद्यमी आगे आयें।