जयपुर, 02 दिसम्बर 2017 विप्र फ़ाउण्डेशन द्वारा स्थापित विप्र चेंबर आफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के जयपुर चैप्टर की बोर्ड मीटिंग होटल में संपन्न हुई जिसमें कई निर्णय लिये गये। इन निर्णयों में प्रमुख थे, विप्र उद्यमियों की सूची तैयार करना, सदस्यता अभियान आरम्भ करना, युवाओं को रोज़गार की दिशा में सहयोग के कार्य को प्राथमिकता देना, V2V मोबाइल एप्प का प्रमोशन, मासिक न्यूज़ बुलेटिन का प्रकाशन, जिसमें वर्तमान आर्थिक गतिविधियों तथा सरकार द्वारा प्रायोजित स्किल डेवलपमेंट, स्टार्ट अप सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी समाहित रहेगी। इसके अलावा VCCI को समाज के सर्वश्रेष्ठ आर्थिक फ़ोरम रूपी पहचान दिलाने हेतु सभी विप्र उद्यमियों का आह्वान किया गया। इस बैठक में राष्ट्रीय समन्वयक श्री सुशील ओझा, राजस्थान के संयोजक श्री मुकेश दाधीच, वि.सी. सी. आई. के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील तिवाड़ी सहित शहर के गणमान्य उद्दमी उपस्थित थे।