कोलकाता, 11 मई 2019। अभी हाल ही में जारी परिणामों में ISC में कॉमर्स स्ट्रीम में पूरे देश में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा प्रगति शर्मा का आज विप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के कोलकाता चैप्टर द्वारा सम्मान किया गया। विप्र फाउण्डेशन के मुख्यालय केशर कुँज में आयोजित समारोह में प्रगति शर्मा ने अपने अनुभव साझा किये। प्रगति शर्मा ने कहा कि महानगरों की अपेक्षा उपनगरों में रहने वाले छात्रों को ज्यादा संघर्ष करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि किसी उपलब्धी पर अपनों द्वारा सराहा जाना ऊर्जा व प्रसन्नता प्रदान करता है। प्रगति ने कहा कि मेरा निवास रिसड़ा उपनगर में है वहीं से मैनें स्कूलिंग की और फिर कक्षा दस के बाद मैंने लॉरेटो हाउस जॉइन किया। महानगरीय मानसिकता में उपनगरीय छात्रों को स्वयं को सिद्ध करने में ज्यादा चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। मुझे खुसी है कि मैनें अपने परिवार व गुरु के सहयोग से स्वयं को साबित कर देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। बनवारीलाल सोती ने कहा कि चूंकि एक बेटी ने यह स्थान पाया है इससे हमारी खुशी दुगुनी हुई है। राजकुमार शर्मा ने प्रगति को आशीर्वाद देते हुए घोषणा की कि अगले महीने विप्र फाउण्डेशन द्वारा वृहद स्तर पर प्रतिभा सम्मान आयोजित किया जायेगा जिसमें कक्षा दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त छात्रों को भव्य समारोहपूर्वक सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम संयोजक योगेश तिवाड़ी ने कार्यक्रम का संचालन किया व संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। प्रगति के गुरु प्रमोद राजपुरोहित को मुल्तान पारीक ने सम्मानित किया व प्रदीप आसोपा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।