बीकानेर, 13 जून 2020 । विप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज बीकानेर की बैठक अमरसिहपुरा स्थित कार्यालय में CA श्री सुधीश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जिसमे संगठन रूपरेखा एवं की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रबुद्ध एडवोकेट व सामाजिक कार्यकर्ता, बार काँसिल अध्यक्ष एडवोकेट श्री अजय पुरोहित ने कहा कि विप्र व्यवसायी अपने हकों के लिए जागरूक होकर एकजुट हो और बीकानेर में व्यापार विस्तार की असीम संभावनाएँ, परस्पर सहयोग से आगे बढ़ें। इस अवसर पर संगठन विस्तार की चर्चा की गई। बैठक में युवा एवं जाने माने व्यापारी बन्धुओ ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर बीकानेर बार कौंसिल मे तीसरी बार निर्वाचित हुए एडवोकेट श्री अजय पुरोहित का सम्मान विप्र फाउंडेशन बीकानेर के अध्यक्ष श्री धनसुख सारस्वत व टीम द्वारा किया गया. मीटिंग में विप्र फाउंडेशन बीकानेर, जोन अधिकारियो के अलावा श्री लोकेश चतुर्वेदी (टेंट व्यवसाय ), श्री प्रवीण शर्मा (मसाला उत्पादन), श्री जतिन सहल (ट्रेवल्स व्यवसाय) डॉ अमित तैलंग (कृषि वैज्ञानिक, व्यापारी एवं सलाहकार ) श्री पवन बोहरा (पेट्रोलियम व्यवसायी ), श्री राधाकिशन शर्मा अमेरिका प्रवासी (युवा व्यवसायी), श्री सन्नी शर्मा ( केमिकल व्यवसायी) टेलीकॉम सेक्टर के श्री विकास शर्मा, CA श्री अभय शर्मा एवं CA श्री नवरतन शर्मा ने हिस्सा लिया। बैठक बहुत सकारत्मक रही. VCCI बीकानेर अध्यक्ष CA श्री सुधीश शर्मा ने सबका आभार व्यक्त किया। संचालन जोन-1बी के महामंत्री श्री गोपाल जोशी ने किया।