उदयपुर, 30 दिसंबर 2018। उदयपुर के सेक्टर ११ स्थित वल्ल्भाचार्य पार्क में रविवार को विप्र चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा नये साल के कलैंडर का विमोचन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में विप्र फाउंडेशन जोन-१ए के प्रदेशाध्यक्ष श्री के. के. शर्मा थे जबकि विशिष्ठ अतिथि विप्र फाउंडेशन जोन-१ए युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष श्री नरेंद्र पालीवाल थे। इस अवसर पर अपने वक्तव्य में श्री के. के. शर्मा ने कहा कि विप्र फाउंडेशन जनहितार्थ कई योजनााओं पर कार्य कर रहा है। भावी कार्यक्रमों के बारे में श्री शर्मा ने बताया कि जल्द ही युवाओं व बुजुर्गों के लिये १५-१५ दिन की इंग्लिस स्पीकिंग क्लासेज का कार्यक्रम किया जायेगा जिसका सभी को लाभ लेना चाहिए। इसके आलावा विजयी ब्राम्हण विधायकों का सम्मान १३ जनवरी २०१९ को को होगा। कलैंडर का विमोचन करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि इस कलैंडर में हिंदी तिथियों का भी समावेश किया गया है ताकि सब के लिए इसकी उपयोगिता बनी रहे। इस अवसर पर विसीसीआई कोर कमिटी के श्री नीरज शर्मा, डी. एस. पानेरी, श्री कुलदीप जोशी, श्री सत्यनारायण मेनारिया, श्री अभिषेक पालीवाल सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।