विप्र पदाधिकारियों ने राजस्थान पुलिस सेवा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) श्री अनिल पालीवाल से भेंट की व उन्हें विप्र फाउंडेशन की इकाई ‘इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर परशुराम कॉन्शसनेस’ (ISPAC) द्वारा प्रकाशित एवं संयोजक डॉ हर्षा त्रिवेदी द्वारा संपादित ‘भगवान परशुराम: आदर्श, प्रादर्श और प्रतिदर्श’ ग्रंथ की प्रति भेंट की। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन ISPAC के राष्ट्रीय प्रभारी प्यारेलाल शर्मा, विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र कुमार हर्ष, पार्षद मुकेश शर्मा काका और ViCCI के राहुल दाधीच उपस्थित रहे। ग्रंथ का उद्देश्य भगवान परशुराम के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाना, भगवान परशुराम से जुड़े प्रमुख स्थलों, दस्तावेजों और उनकी जीवनी से जुड़े प्रसंगों को संरक्षित करने का है।