बैंगलोर 25 सितम्बर 2016 विप्र फाउण्डेशन जोन-18 द्वारा मैसूर रोड स्थित स्वामीनारायण गुरुकुल स्कूल मैदान में प्रायोजित “विप्र प्रीमियर लीग” क्रिकेट प्रतियोगिता रविवार 25 सितम्बर 2016 को सम्पन्न हुई। इस आयोजन में आठ टीमों ने भाग लिया जिनमें दक्षिणभारत इलेवन, के. एम. डी. पी. स्टार, मिस्टिक सिनर्जी, सरस सुपर किंग, पराशर ब्रिगेड, गौत्तम चैलेंजर्स, नरनारायण सेना, पी. के. क्रिकेक्टर्स। उद्घाटन सत्र में सभी टीमों ने अपने-अपने नाम के झण्डे के साथ राष्ट्रगान करते हुए मार्चपास्ट किया। विफा जोन-18 के अध्यक्ष मणीशंकर ओझा, लीग प्रायोजक विनोद ओझा, विफा जोन-18 के महासचिव जगदीश आचार्य, वीपीएल चेयरमैन राजेन्द्र जोशी, उप-चेयरमैन हरिराम सारस्वत, देवेन्द्र शर्मा और राजेन्द्र तिवाड़ी ने भगवान परशुराम जी की पूजा की और दीप प्रज्ज्वलित किया। सुबह 6 बजे से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में आठों टीमों ने दो-दो लीग मैच खेले तथा वीपीएल प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार अंक व रन रेट के आधार पर सरस सुपर किंग, नरनारायण सेना और के. एम. डी. पी. स्टार तीनों श्रेष्ठ टीमें रही। उनमें से सरस सुपर किंग को सीधा फाइनल खेलने का अवसर मिला और नरनारायण सेना और के. एम. डी. पी. स्टार के बीच सेमीफाइनल मुकाबला हुआ। के. एम. डी. पी. स्टार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नरनारायण सेना को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।फाइनल में सरस सुपर किंग और के. एम. डी. पी. स्टार का मैच बहुत ही रोमांचक रहा। के. एम. डी. पी. स्टार के कप्तान लौकेश शर्मा ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। सरस सुपर किंग के पियूष ओझा के नाबाद 32 रनों की सहायता से सिर्फ 48 रन ही सकी। पहली पारी में प्रथम दृष्ट्वा मैच के. एम. डी. पी. स्टार के पक्ष में जाता दिखाई दे रहा था किन्तु वीपीएल की एकमात्र हैट्रिक लगाने वाले सोनू मोट की अगुवाई में सरस सुपर किंग के खिलाड़ियो ने बेहतरीन प्रदर्शन का परिचय दिया और वीपीएल प्रतियोगिता पर अपना कब्ज़ा जमा लिया। सरस सुपर किंग के पियूष ओझा को “मैन ऑफ़ दि मैच” की ट्रॉफी गौड़ समाज के अध्यक्ष नन्दलाल शर्मा ने दी। एम. डी. पी. स्टार के गेंदबाज नितिन शर्मा को “बेस्ट बल्लेबाज’ की ट्रॉफी सरोजा व्यास द्वारा प्रदान की गयी। वीपीएल में ऑल राउंडर खिलाडी लोकेश शर्मा को मैन ऑफ़ दि सीरीज घोषित किया और हरिराम सारस्वत ने ट्रॉफी दी। प्रदेशाध्यक्ष मणिशंकर ओझा ने विजेता टीम को गोल्ड मेडल दे कर सम्मानित किया और विफा मुखपत्र “विप्र जयघोष” के प्रधान संपादक श्रीकान्त पाराशर ने ट्रॉफी प्रदान की वहीँ उप-विजेता टीम को विफा जोन-18 के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेशकुमार शर्मा ने सिल्वर मेडल दिये और वीपीएल चेयरमैन राजेन्द्र जोशी ने ट्रॉफी प्रदान की।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजकों ने जी-जान लगा कर मेहनत की, उनमें से मुख्य प्रायोजक विनोद-माणक ओझा, सह-प्रायोजक कर्नाटक महर्षि दाधीच परिषद् , महेन्द्र उपाघ्याय, मणिशंकर-निखिल ओझा, ट्रॉफी प्रायोजक दक्षिण भारत राष्ट्रमत, टी-शर्ट प्रायोजक कैलाश जोशी, कैप प्रायोजक भीकमचन्द सारस्वत एवं अन्य सहयोगियों को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया। काआयोजन को सफाई बनाने में राकेश पारीक, अरुण पारीक, मुकेश पांडिया, जीतेन्द्र उपाध्याय, अशोक, जगदीश, भगवानाराम, इन्द्रराज, लक्ष्मीलाल आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन जगदीश आचार्य ने किया। इस आयोजन का सीधा प्रसारण विप्र फाउण्डेशन की वेब-साइट www.viprafoundation.in पर किया गया। देशभर से बधाई-सन्देश मिले तथा युवाओं को खेल के माध्यम से विफा से जोड़ने के प्रयास को सर्वत्र सराहा गया।