मुम्बई, 26 अगस्त 2018 । विप्र फ़ाउंड़ेशन ज़ोन-12 महाराष्ट्र प्रदेश इकाई द्वारा विप्र फाउण्डेशन के महती प्रकल्प संस्कारोदय प्रकोष्ठ के तत्वावधान में श्रावणी उपकर्म का आयोजन किया गया। आचार्य डा. महेन्द्र प्रताप जोशी के सानिध्य मे शुभ तिथि पूर्णिमा रविवार दिनांक 26 अगस्त 2018 को सम्पन्न हुवा जिसमें पंडित शास्त्री जगदीश मिश्रा द्वारा हेमाद्रि महास्नान का आयोजन किया गया, तीर्थ स्नान, संध्या तर्पण, एवं यज्ञोपवीत-ऋषिपूजन का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर वेदाध्ययन किया गया और ऋषि वंशावलीपाठ का वाचन हुआ एवं रक्षाविधान का संकल्प करवाया गया। विधिवत और वैदिक रीति से वैदिक मंत्रोचार द्वारा कार्यक्रम सम्पन्न हुवा। विशेष बात यह रही कि समाज के डॉक्टर, एम.बी.ए. एवं अन्य विद्धान विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। राष्ट्रीय सरंक्षक श्री बनवारीलाल सोती और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद सोती ने भी अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई।