उदयपुर, 29 अक्टूबर 2017। विप्र फ़ाउंडेशन उदयपुर द्वारा लर्न एंड अर्न कार्यक्रम के साथ दीपावली स्नेह मिलन और वरिष्ठ जनो का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़ोन जोन-1A के अध्यक्ष श्री के. के. शर्मा की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विप्र फ़ाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव श्री पवन पारीक तथा विशिष्ठ अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री धर्मणरायण जोशी, वाइस चांसलर प्रो. उमाशंकर शर्मा, महंत श्री रासबिहारी जी, श्री हेमंत नागदा तथा श्री लज्जाशंकर शर्मा थे। राष्ट्रीय सचिव पवन पारीक ने बताया कि विप्र फ़ाउंडेशन युवाओं को जोड़ने के लिए सारथी कार्यक्रम से केरियर काउन्सलिंग, लर्न एंड एर्न से रोज़गार ओर ट्रेनिंग कार्यक्रम, वैध्य पंडित रामनारायण शिक्षा योजना तथा वीसीसीआई जेसे प्रकल्प से रोज़गार ओर व्यवसाय बढ़ावा दिया जा रहा है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री धर्मनारायण जोशी ने विप्र फ़ाउंडेशन कि स्थापनाकाल से लेकर अब तक कि गतिविधियों कि जानकारी दी तथा गो सवर्धन, परिणय सेतु आदि कार्यक्रम कि विस्तार से जानकारी दी। ज़ोन-1A के अध्यक्ष श्री के. के. शर्मा ने जयपुर में भूमि, सूरत और कोलकाता के सामाजिक भवन का उल्लेख करते हुए बताया कि विप्र फ़ाउंडेशन शिक्षा ओर स्वास्थ्य के लिए समर्पित संस्था है। उन्होंने लर्न एंड एर्न कार्यक्रम कि जानकारी दी। उप कुलपति प्रो. यु. एस. शर्मा ने विफ़ा के कार्यक्रमों कि सराहना की। महंत रासबिहारी ने विप्र समाज की एकता को आवश्यक बताते हुवे गो, गंगा ओर गायत्री के प्रकल्प कि सराहना की। इस अवसर पर श्री कैलाश शर्मा ने लर्न एंड अर्न कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में भगवान श्री परशुराम की 13 फिट ऊँची प्रतिमा का अनावरण विधि-विधान और मंत्रोचार से किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने वरिष्ठ नागरिकों ओर आरएएस परीक्षा में अवल्ल विधार्थियो को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में श्रीमाली समाज के अध्यक्ष श्री मोहनलाल श्रीमाली, विफा के प्रदेश महामंत्री श्री लक्ष्मीकांत जोशी, शहर जिलाध्यक्ष श्री हिम्मतलाल नागदा, देहात अध्यक्ष श्री जगदीश मेनारिया सहित करीब 1500 विप्र बंधुओं ने भाग लिया।