जयपुर,6 जुलाई 2019। जयपुर के स्टेच्यू सर्किल स्थित बिड़ला ऑडिटोरियम में विप्र जिनीयस अवार्ड समारोह 2019 नामक भव्य कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप विप्र फाउंडेशन के कार्यकारणी सदस्य और कोंग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव वल्लभ, राष्ट्रीय संयोजक श्री सुशील जी ओझा, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महावीरप्रसाद जी सोती, प्रदेश अध्यक्ष श्री देवीशंकर जी शर्मा, शिक्षाविद डॉ जगदीश पारीक,अक्षय पात्रा के कृष्णा पाद दास जी महाराज के अलावा जयपुर सांसद श्री रामचरण वोहरा, चित्तौड़ सांसद श्री सीपी जोशी, पूर्व मंत्री श्री बृजकिशोर शर्मा, पूर्व मंत्री व विधायक डॉ राजकुमार शर्मा, मावली विधायक श्री धर्मनारायण जोशी, मसूदा विधायक श्री राकेश पारीक, रतनगढ़ विधायक श्री अविनेश महर्षि, दौसा के पूर्व विधायक श्री शंकर शर्मा, जयपुर मेयर श्री विष्णु लाटा सहित अनेक समाज की विभूतियाँ ने सम्बोधित किया। अतिथियों के साथ VCCI के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील तिवाड़ी, राष्ट्रीय महामंत्री श्री पवनकुमार पारीक, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मुकेश दाधीच, राष्ट्रीय सचिव श्री विनोद अमन, श्री विष्णु पारीक राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य श्री माधव शर्मा, श्रीमती ज्योति जोशी, आदि ने 500 से ज्यादा युवा प्रतिभाओं को अतिथियों ने सम्मानित किया। जिसमें आईएएस, आईपीएस, RAS, RTI सहित सेकेंडरी ओर सीनियर सेकेंडरी में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने विद्यार्थी शामिल थे। इस अवसर डॉ. गरिमा पारीक की लिखित पुस्तक *”प्रतिनिधि भारतीय राजनीति विचारक”* का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम संयोजक श्री विमलेश शर्मा जी ने आभार व्यक्त किया। स्वागत अध्यक्ष श्री राजपाल जी शर्मा , श्री कृष्णमोहन शर्मा, श्री हरीश शर्मा, श्री धीरज कौशिक, युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील शर्मा, श्री प्रशांत पारीक आदि ने अतिथियों का स्वागत किया जबकि मंच संचालन राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य डॉ ज्योति जोशी और प्रदेश महामंत्री श्री सतीश शर्मा ने मंच संचालन किया ।