दिल्ली, 27 नवम्बर 2016 । नई दिल्ली स्थित भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के नेशनल हैड क्वार्टर में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई जिसमें रायपुर विधायक एवं विप्र फ़ाउंडेशन के मुख्य संरक्षक श्री सत्यनारायण शर्मा को संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया है। देश की स्वनामधन्य संस्थान “भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स” एक गैर-राजनैतिक संस्था है जो व्यक्तित्व विकास, शिक्षा, अनुशासन, राष्ट्रसेवा एवं सामाजिक विकास की ओर नवयुवकों-नवयुवतियों को अग्रसर करती है। इस संस्था से जुड़े विभिन्न पदों के अधिकारीगण, शिक्षार्थी, सामाजिक कार्यकर्तागण नरसेवा, सामाजिक सेवा और देशभक्ति को सर्वोपरी मानते है। इस संस्था में राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में भाजपा के महामंत्री डॉ. अनिल जैन निर्वाचित हुए है वहीँ चीफ नेशनल कमीश्नर के पद पर श्री बी. एल. नागले को चुना गया है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर रायपुर विधायक एवं विप्र फ़ाउंडेशन के मुख्य संरक्षक श्री सत्यनारायण शर्मा, उड़ीसा के श्री के. जी. मिश्रा और मध्यप्रदेश के श्री अशोक अर्गल को निर्वाचित किया गया है। महिलाओं (गाइड्स) में कर्नाटक से श्रीमती गीता नटराजन, नार्थ-ईस्ट से श्रीमती केम्पी पाकम और राजस्थान से श्रीमती विमला मेघवाल को चुना गया है। सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने राजनीति से ऊपर उठकर और मिलजुल कर संस्था के हित में कार्य करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विभिन्न राज्यों के स्काउट चीफ कमीश्नर, गाईड चीफ कमीश्नर, रेलवे के पदाधिकारीगण, केंद्रीय संगठन के प्रतिनिधिगण, केंद्रीय और नवोदित विद्यालयों के प्रतिनिधिगण और भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के हैड क्वार्टर के अधिकारीगण उपस्थित थे।
विप्र फ़ाउंडेशन के समस्त सदस्यों की ओर से हार्दिक बधाई।