कटक, 30 जुलाई 2018। विप्र फ़ाउंडेशन जॉन १० की कटक शाखा द्वारा जुबली टावर टेक्सटाइल्स मर्चेंट एसोंसिशिन भवन में बैठक आयोजित की गयी। जिसमें विप्र फ़ाउंडेशन के नवनियुक्त राष्ट्रीय महामंत्री पवन पारीक का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर श्री पवन पारीक ने बताया कि विप्र फ़ाउंडेशन की पंडित वैध्य रामनारायण शर्मा शिक्षा निधि योजना, सारथी केरियर काउन्सलिंग योजना, लर्न एंड एर्न योजना, VCCI ( विप्र चेंबर ऑफ़ कोमेर्स एंड इंडस्ट्री, संस्कारोदय, हेल्थ कार्ड से अनेको विधार्थी ओर उधमी जुड़कर फ़ायदा ले रहे है। इसी वर्ष ओड़िसा में इन योजना के साथ भव्य कार्यक्रम का शुभारम्भ हो रहा है। श्री पारीक ने बताया कि कोलकाता में केशर कुंज, सूरत में विप्र गोरव भवन इन योजनाओं के लिए ओपन किए जा चुके है तथा जयपुर में राज्य सरकार १९०० वर्ग मीटर सेंटर ऑफ़ एक़्सीलेंस बनाने के लिए भूमि आवंटित की है जिस पर विशालकाय भवन आगामी माह में प्रारम्भ होगा। जिसमें स्किल डवलपमेंट सेंटर, केरियर काउन्सलिंग और अन्य शेक्षिणिक गतिविधियों का संचालन होगा। जोन-१० के प्रदेश महामंत्री दिनेश जोशी ने प्रांत कि गतिविधियों से अवगत कराते हुए बताया कि अब तक छः शहर में इकाइयाँ गठन करके कार्य प्रारम्भ कर दिया गया तथा शीघ्र ही भव्य आयोजन के साथ लर्न एंड एर्न कार्यक्रम किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य महावीर प्रसाद पारीक ने संगठित होकर कार्य करने एवं युवा वर्ग को सक्रिय होने का आह्वान किया। पूर्व जोन-१० के सरंक्षक श्री देवकिनंदन जोशी ने संगठन कि प्रगति पर ख़ुशी ज़ाहिर की। श्री शिवरतन पारीक ने महिलाओ कि सक्रिय भागीदारी के साथ संगठन की योजनाओं को घर घर पहचाने का आग्रह किया। इस अवसर पर कटक शाखा के सचिव श्री राजकुमार खांडल, युवा कार्यकर्ता किशोर आचार्य, माँगीलाल पारीक, प्रभुदयाल शर्मा, दिनबंधु खांडल, नथमल जोशी, जुगलकिशोर खांडल, अशोक तिवाडी, रमेश शर्मा, सुशील शर्मा, हेमंत शर्मा, पवन तिवाडी, सज्जन शर्मा, विमल जोशी, कैलाश राम पारीक, प्रेमाराम जोशी, श्यामसुंदर जोशी, प्रदीप शर्मा, राजकुमार मटोलिया, राजेश शर्मा, कोशल मटोलिया, मनोज पुरोहित, अमित शर्मा, टिकू शर्मा निखिल जोशी, सूरज लठानीया, राजगंगपुर से दिनेश पारीक ने आदि ने विचार रखे।