जयपुर, 6 जनवरी 2018। विप्र फ़ाउंडेशन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बनवारीलाल जी सोती ओर राष्ट्रीय समन्वयक श्री सुशील जी ओझा के जयपुर आगमन पर विप्र फ़ाउंडेशन जोन-1 ईकाई द्वारा उनका का स्वागत भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर वीसीसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील तिवाडी, विप्र फ़ाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव श्री पवन पारीक, प्रदेश सह संयोजक श्री विनोद अमन, ज़ोन वन के प्रदेश महामंत्री राजेश कर्नल उपस्थित थे। ज्ञात करें कि पिछले दिनों जयपुर में दी बार एसोसिएशन का निर्वाचन हुआ था और उसमें विप्र फ़ाउंडेशन जोन-1 के महामंत्री श्री राजेश कर्नल अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए थे। उनकी विजयश्री के उपलक्ष में विप्र फाउण्डेशन के पदाधिकारियों ने एडवोकेट राजेश कर्नल का अभिनंदन किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने उनको बधाई दी और आशा व्यक्त की कि श्री कर्नल की अध्यक्षता में एसोसिएशन उत्तरोत्तर प्रगति की ओर अग्रसर होगा।