कोलकाता, 18 दिसम्बर 2016 । विप्र फ़ाउण्डेशन ज़ोन-७ की प्रादेशिक बैठक आज कोलकाता के वी.आइ.पी. रोड स्थित गोकुल बेंक्वेट में संपन्न हुई। प्रदेश अध्यक्ष श्री राजकुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संस्था द्वारा मार्च तक के कार्यक्रमों का कैलेंडर निश्चित किया गया। इस बैठक में पश्चिम बंगाल के जिलों से लगभग 70 पदाधिकारी बैठक में उपस्थित हुए। महामंत्री श्री दिलीप सिखवाल ने गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी । इस अवसर पर श्री स्वयंप्रकाश पुरोहित ने गत दिनों में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट पर विस्तार से बताया और कहा कि यह जोन-7 का सफलतम कार्यक्रम था। श्री अमित शर्मा ने मोबाइल ऐप्प के बारे में बताते हुए कहा कि इस ऐप्प से समाज के नवयुवकों को बहुत लाभ मिलेगा। श्री सज्जन शर्मा ने सोशल मीडिया पर बोलते हुए कहा कि कुछ ही महीनों में सोशल मीडिया पर अविस्मरणीय कार्य हुआ है। श्री सुधीर व्यास ने आगामी 12 फ़रवरी 2017 को जयपुर में होने वाले सर्व-उत्कर्ष कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। इसी तरह श्री कुलदीप राजपुरोहित ने गो सँवर्धन पर अपने विचार रखे वहीँ श्रीमती मधु श्रीमाली ने आठवाँ वचन पर प्रकाश डाला। श्री विकाश पारीक, सिलीगुड़ी ने उत्तर बंगाल में संस्था की गतिविधियों को विस्तार से बताया। बैठक का संचालन श्री गोपालराम शर्मा ने संचालन किया। इस अवसर पर कुल २३ चैप्टर्स के पदाधिकारियों की घोषणा की गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बनवारीलाल सोती, राष्ट्रीय सचिव श्री भरतराम तिवारी, मुख्य समन्वयक श्री सुशील ओझा ने भी उपस्थित रहकर अपना मार्गदर्शन एवं सान्निध्य प्रदान किया। अध्यक्ष श्री राजकुमार शर्मा ने आशा व्यक्त की कि ज़ोन-७ उम्मीद से अधिक सफल रहेगा।