मुम्बई, 16 फ़रवरी 2019। विप्र फ़ाउण्डेशन ज़ोन -12 (महाराष्ट्र प्रान्त) और भारतीय साधारण जीवन बीमा निगम के संयुक्त तत्वावधान में 14 से 16 फ़रवरी 2019 तीन दिवसीय नि:शूल्क जयपुर फ़ुट शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में विकलांगो के लिए जयपुर में बने कृत्रिम अंगों का निःशुल्क वितरण किया गया। इस शिविर का उद्घाटन विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद सोती ने भगवान श्री परशुराम जी का पूजन करके किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय संयोजक श्री श्रीकिशन जोशी, ज़ोन-१२ के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेन्द्र झिरमिरिया, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री जी एल शर्मा उपस्थित थे। शिविर के शिविर संयोजक श्री पवन केशर देव खंडेलवाल पूरे परिवार के साथ एवं ज़ोन के के अनेक विप्रजन उपस्थित रहे। शिविर प्रभारी पवन केशर देव खंडेलवाल ने बताया कि इस शिविर में सभी समाजों के करीब 500 से अधिक दिव्यांग लाभान्वित हुए।