कोलकाता, ४ मार्च २०१८। विप्र फ़ाउण्डेशन जोन 7 (पश्चिम बंगाल) द्वारा डबल विकेट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन धुलागढ़ स्थित एशियन स्कूल मैदान में सुबह 9 बजे शुरू हुआ। युवाओं में समरसता एवं जातीय गतिशीलता के संकल्प को गतिमान रखने के उद्देश्य से एक बार फिर से डबल विकेट क्रिकेट टूर्नामेंट विप्र चैंपियंस 2 की आज शुरुआत पूरे उत्साह से धुलागढ़ स्थित एशियन स्कूल मैदान मे किया। संयोजक श्री स्वयं प्रकाश पुरोहित ने बताया कि तीन सप्ताह तक चलने वाले इस नॉकआउट टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें भाग ले रही है। विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बनवारीलाल सोती ने पहली बोल खेलकर कार्यक्रम की शुरुआत की घोषणा की। इस अवसर पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री गंगाप्रसाद व्यास, जोन 7 के अध्यक्ष श्री राजकुमार शर्मा, सचिव श्री दिलीप सिखवाल, पूर्व अध्यक्ष श्री राजेन्द्र खंडेलवाल, श्री रामगोपाल थानवी जी, श्री राजकुमार व्यास, श्री प्रकाश जोशी ने स्टेडियम में बैठकर सभी टीमो का उत्साहवर्धन किया। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री सज्जन कुमार शर्मा ने सभी टीमों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोई टीम हारे, चाहे कोई जीते, पर विप्र फाउंडेशन युवाओ को समाज से जोड़कर निश्चय ही जीतेगा। संयोजक श्री स्वयं प्रकाश पुरोहित ने सलिये बधाई भी टीमों को खेल भावना से खेलने के दी।