राउरकेला, 20 सितम्बर 2020 । विप्र फ़ाउन्डेशन ओडिशा जोन -10 की तरफ से “कैरियर काउन्सलिंग कार्यक्रम” के तहत 10वीं, 12वीं पास छात्रों तथा डिप्लोमा, डिग्री, मास्टर डिग्री, पी एच डी, कोर्से के लिए एक बहुपयोगी मार्गदर्शिका बनायी गई है। जिसका अनुसरण कर छात्र अपने लक्ष्य को पा सकता है। कैरियर काउन्सलिंग समिति के चेयरमैन श्री ओमप्रकाश जी मिश्रा ने निर्णय लिया है कि आर्थिक रूप से कमजोर तथा 70% अंक अर्जित करने वाले और ईंजीनियरींग-कोर्स पढ़ने की ईच्छा रखने वाले 5 छात्रों को विप्र फ़ाउन्डेशन ओडिशा द्वारा हर वर्ष निशुल्क पढ़ाने की जिम्मेदारी ली गई है। चूंकि हम सब एक जिम्मेदार संस्था में जिम्मेदारी के पद पर आसीन हैं। तो यह हमारा कर्तव्य बनता है कि हम उपरोक्त बातों को समाज में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचायें। सभी प्रांतीय एवम चेप्टर पदाधिकारी तथा कार्यकारिणी सदस्यों से निवेदन है कि इसे अपने लोकल ग्रुप में भी भेज कर जानकारी देवें और ऐसे 5 छात्रों को सुनिश्चित करें। ताकि समाज के होनहार बच्चे इससे लाभान्वित हो सकें। सम्पर्क मोबाइल नंबर- 9437034093