जोधपुर, 21 अक्टूबर 2018। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विप्र फांऊडेशन के पदाधिकारियों तथा ब्राह्मण समाज के सभी घटकों के प्रमुख प्रतिनिधियों की संभागीय स्तर की बैठक स्थानीय होटल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विप्र फांऊडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मनारायण जोशी ने की तथा मुख्य अतिथि महापौर घनश्याम ओझा थे । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सचिव भरतराम तिवाडी, राष्ट्रीय सलाहकार हस्तीमल सारस्वत तथा प्रदेश संयोजक विनोद अमन मौजूद थे। विप्र फाऊंडेशन के जिला अध्यक्ष कैलाश सारस्वत ने बताया कि बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में समाज की क्या रूपरेखा तथा भूमिका रहेगी, इस बारे में विस्तार से चर्चा की गई तथा व्यापक स्तर पर रणनीति बनाई गई। प्रदेश युवा अध्यक्ष डा रवि शर्मा तथा वीसीसीआइ के अध्यक्ष नवीन जोशी ने बताया कि विप्र फाऊंडेशन राजस्थान में प्रमुख राजनैतिक पार्टी से 40 विधानसभा सीटों से ब्राह्मण समाज के व्यक्तियों को टिकट देने की मांग करेगा। बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मनारायण जोशी ने कहा कि ब्राह्मण समाज प्रदेश में पुरजौर तरीके से अपनी ताकत दिखाते हुए २५ अक्टूबर को जयपुर में सम्मेलन करेगा तत्पश्चात प्रमुख राजनैतिक पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व से मिलकर प्रदेश में ब्राह्मण समाज के लिए चालीस टिकटों की मांग करेंगे। विशिष्ट अतिथि भरतराम तिवाडी ने कहा कि विप्र फांऊडेशन सामाजिक समरसता, स्वजातीय गतिशीलता, गो संवर्धन सेवा,संस्कार इत्यादि विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से सम्पूर्ण देश में सक्रिय रहता है। इस बार विप्र फांऊडेशन यह प्रयास करेगा कि प्रत्येक प्रांत में ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि अधिक से अधिक संख्या में विधानसभा में पहुँचें। राष्ट्रीय सलाहकार हस्तीमल सारस्वत ने कहा कि राजनैतिक पार्टियाँ ब्राह्मण समाज का वर्चस्व गिराने में लगी है जिसके कारण ब्राह्मण समाज का प्रतिनिधित्व निरंतर कम होता जा रहा है इसलिए इस बार ब्राह्मण समाज ने कमर कस ली है। अब राजनैतिक पार्टियों को ब्राह्मण समाज को उचित प्रतिनिधित्व देना ही होगा। इस अवसर पर पुष्करणा समाज से वरिष्ठ उद्यमी राधेश्याम रंगा, सेवानिवृत्त अति. पुलिस अधीक्षक दामोदर व्यास, कांग्रेस नेत्री स्नेहलता गज्जा, गुजरगौड़ समाज से पीसीसी सदस्य आशुलाल जोशी, प्रकाश राणेचा,जेएनवीयू के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश पंचारिया, दाधिच समाज से सत्यनारायण रिणवा, कांग्रेस के नेता केशवनाथ जोशी, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश जोशी, जगदीश नामवाल, रूपेश दाधिच, महेंद्र टाइगर, योगेंद्र शर्मा, सारस्वत समाज से पार्षद राधा शुक्ला, कांग्रेस सेवादल के प्रदेश संगठक राजेश सारस्वत, सुधीर सारस्वत, देवेंद्र शर्मा, वैष्णव समाज से भाजपा नेता घनश्याम वैष्णव,खण्डेलवाल समाज से राजकुमार शर्मा,पारिक समाज से लवजीत पारिक,पालीवाल समाज से गणेश पालीवाल,गौड समाज से अमित गौड,महेंद्र गौड,जितेंद्र गौड,श्रीमाली समाज के अनिल दवे, पाराशर समाज के राष्ट्रिय अध्यक्ष पं सुरेश पाराशर सहित ब्राह्मण समाज के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।