जोधपुर, 19 जुलाई 2018। विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ, जोधपुर ईकाई और फोर्टिस हॉस्पिटल जयपुर व अन्य संस्थाओं के सहयोग से एक दिवसीय हृदय रोग सम्बन्धी जानकारी शिविर का आयोजन एयरफोर्स स्थित तीन सितारा होटल चंद्रा इम्पीरियल में किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित 150 से अधिक लोगों को वरिष्ठ कार्डयिक सर्जन डा.राकेश चितोड़ा ने हृदय संरचना व कार्यविधि की संपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक व्यक्ति अपने आप कुछ नियमों का पालन करे तो जीवनपर्यंत हृदय स्वस्थ ही रहता है जिसमें जीवनशैली, खान पान, व्यायाम कार्य समय पर विचार आदि के माध्यम से यह सम्भव है। तनाव को एक बड़ी वज़ह बताते हुए कहा कि युवा वर्ग में बढ़ते हृदय रोग का सबसे बड़ा कारण तनाव या स्ट्रेस है जिसके चलते युवा व वृध्दों सभी को हृदय रोग के गम्भीर परिणाम देखने पड़ते है इसलिए सामान्य जीवन मे तनाव को सदैव दूर रखें। सामान्य तौर पर रखी सावधानियां हृदय को पूर्ण स्वस्थ रखती है लेकिन किसी को अगर हृदय रोग हो गया है तो घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है वर्तमान समय में इसका पूर्ण ईलाज सम्भव है जिसमें कोताही नहीं रखकर धैर्य से चिकिसक की सलाह अनुसार आप पूर्ण स्वस्थ हो सकते है। यदि बीमारी की चिंता या तनाव रखा तो उसके भी विपरीत परिणाम प्राप्त होते है अतः स्ट्रेस फ्री लाइफ सबसे बड़ा एजेंडा है। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक तथा प्रदेश विप्र युवाप्रकोष्ठ के लवजीत पारीक ने बताया कि कार्यक्रम में महापौर घनश्याम ओझा, विप्र के राष्ट्रिय कार्यकारिणी के सदस्य एवं वरिष्ठ अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत, विप्र फाऊंडेशन जोधपुर के अध्यक्ष कैलाश सारस्वत, वीसीसीआई जोधपुर चैप्टर के कोषाध्यक्ष कैलाश व्यास, लॉयन्स क्लब जोधाणा के चन्द्रा बूब, एसएन मूंदड़ा, विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गणेश पालीवाल व जितेंद्र गौड़, साझाहित के डॉ शिवदत्त व्यास, ललित पुरोहित व संयोजक घटकों में रितेश जोशी,पंडित सुरेश पाराशर, प्रभाकर ऐश्वर्य पुरोहित, जे.एम. बूब, कमल जोशी, दिलीप पारीक, राजकुमार व्यास, ओमप्रकाश, दिनेश गौड, श्रीकिशन पारीक, बाबुलाल, सत्यनारायण गौड़, सीमा शर्मा, आनंद जोशी, मनीष जोशी, सुभाष पारिक, राजकुमार शर्मा, कपिल बोहरा, सीएल सोनी, विनोद पारीक, धर्मेन्द्र जोशी, अशोक सिंह भाटी सहित कई गणमान्य व्यक्ति व मातृशक्ति सहित लगभग डेढ़सौ गणमान्य उपस्थित रहे।