दिल्ली: 6 सितम्बर 2020। आज प्रात: 11 बजे विप्र फाउंडेशन, दिल्ली जोन-2 की कार्यकारिणी सदस्यों की पहली बैठक विप्र फाउंडेशन, दिल्ली के अध्यक्ष श्री प्रभुदयालजी शर्मा की अध्यक्षता में पारीक भवन, रोशनआरा रोड में उल्लासपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि के रूप में गांधीनगर विधायक श्री अनिल वाजपेयी पधारे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्या व महिला प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती चन्द्रकान्ता राजपुरोहित, हरियाणा अध्यक्ष श्री कुलदीप वशिष्ट, महामंत्री श्री योगेश कौशिक, कॉर्डिनेटर श्री राजेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में दिल्ली एनसीआर के विप्रजन उपस्थित थे। सभी वक्ताओं ने देश की राजधानी दिल्ली में विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रव्यापी कार्यों की सफलता को दृष्टिगत रखते हुए दिल्ली निवासी विप्र समाज को एकजुट करने के प्रयासों पर बल दिया। आज की इस बैठक से दिल्ली विप्र समाज के लिए एक आशा की किरण का उदय हुआ है। बैठक में प्रमुख समाजसेवी श्री सज्जन शर्मा, श्री विजय शर्मा, श्री विद्याधर पारीक, श्री ज्ञानेश्वर दाधीच, श्री अनिल जोशी आदि ने अपने विचार रखे। सभा मे सभी लोगो ने विप्र फाउंडेशन द्वारा समाज हित मे किये गए कार्यो पर प्रकाश डाला। दिल्ली में सगठन को मजबूत कर किस् प्रकार समाज उपयोगी कार्य किये जा सके उस पर विस्तृत चर्चा की गई। जोन- 2 के अध्यक्ष श्री प्रभुदयाल शर्मा जी ने सगठन की विप्र केयर योजना के निमित्त 1लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की साथ ही समाज के युवाओं को रोजगार दिलवाने में मदद के लिए आश्वाशन दिया। आज की बैठक में सभी ने दिल्ली प्रदेश महामंत्री, गांधीनगर निवासी युवा ऊर्जावान साथी श्री कमल दाधीच की प्रशंसा करते हुए उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वाशन दिया। सभी को धन्यवाद व पारीक भवन ट्रस्टियों के प्रति आभार के साथ बैठक का समापन किया गया।