बीकानेर, 25 अप्रैल २०२१। विप्र फाउंडेशन, बीकानेर शहर और तपस्वी ग्रुप के सयुक्त तत्वाधान में तथा आयुर्वेद विभाग के सहयोग से आज रविवार को वार्ड 59 स्थित मुलसा फुलसा की कोटड़ी, केसरदेसर मोहल्ला में काढ़ा बनाया गया। विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि काढ़ा आयुर्वेद विभाग के चार चिकित्सक सर्व श्री डॉ. इरशाद रफीक, डॉ. सुधांशु व्यास, डॉ.जितेंद्र सिंह भाटी, डॉ. गोपाल तंवर की देखरेख में बनाया गया । काढ़ा बनाने का शुभारंभ बीकानेर शहर जिला कांग्रेस के महामंत्री, राजीव यूथ क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला व वार्ड 59 की पार्षद सुनीता व्यास, विफा के प्रदेश अध्यक्ष भवर पुरोहित ने किया। इस अवसर पर श्री अनिल कल्ला ने वैश्विक कोरोना महामारी के इस दौर में विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारी,कार्यकर्त्ताओं के द्वारा की गई सेवा की प्रशंसा करते हुवे क्षेत्र के लोगो को कोरोना गाइड लाइन की पालना करने व दुसरो को कराने के लिए कहा। श्री कल्ला ने घर घर काढ़ा वितरण में भी सहयोग किया। विफा के महामंत्री योगेश बिस्सा ने बताया कि आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री नरेन्द्र शर्मा ने घर घर काढ़ा वितरण के कार्यक्रम में सहयोग देते हुवे आम लोगो से काढ़े के लाभ से तथा लेने की रीति नीति से समझाते हुवे कोरोना गाइड लाइन की पालना की सलाह दी। जोन-1बी के प्रदेश अध्यक्ष भवर पुरोहित ने आयुर्वेद विभाग के सहयोग एवं मोहल्लेवासियों द्वारा किये गए सहयोग के लिए आभार जताया। तपस्वी ग्रुप के संयोजक प्रदीप शर्मा ने बताया कि मननीय जिला कलक्टर महोदय के निर्देशानुसार माननीय मुख्यमंत्रीजी का कोरोना जागरूकता हेतु सन्देश पम्पलेट के माध्यम से घर घर तक पहुचाया गयाI आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विफा के महामंत्री नारायण पारीक सचिव छोटूलाल चुरा, विफा शहर महिला अध्यक्ष सुनीता पारीक, होलसेल भंडार के पार्षद दुर्गाशंकर व्यास, तपस्वी ग्रुप के पूनमचंद शर्मा, प्रदीप सेवग, राजेश शर्मा, ऋषि कुमार, अनिल शर्मा, रज्जत शर्मा, नितेश शर्मा, सुरेश व्यास का विशेष सहयोग रहा। विफा के महामंत्री योगेश बिस्सा ने कहा कि आगामी दिनों में भी काढ़ा कार्यक्रम जारी रहेगा साथ ही संस्था द्वारा सेनेटाइजर छिड़काव भी नत्थूसर गेट के बाहर, डीड्ड सिपाहियों के मोहल्ले में कोरोना मरीज के घरों व आस पास किया गया।