बीकानेर, 7 मई 2021 । विप्र फाउंडेशन, बीकानेर शहर की कोरोना सेवा का दायरा आयुर्वेद विभाग की मदद से बीकानेर शहर के अलावा गाँवो तक भी बढ़ाया गया है । विफा के जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि आज 7 मई शुक्रवार को विफा के महामंत्री योगेश बिस्सा के नेतृत्व में बीकानेर तहसील के गाँव किलचु मे आयुर्वेद चिकित्सक डॉक्टर इरशाद रफीक, डॉक्टर जितेंद्र सिंह भाटी की देखरेख में काढ़ा बनाकर गाँव के अनेक मोहल्लों में घर घर वितरित किया गया। साथ ही गाँव के लोगो को काढ़ा कितनी क्वांटिटी में 10 साल से छोटे और बड़ो को लेना है, क्या सावधानी बरतनी है, ये भी समझाया गया । विफा के सचिव के सी ओझा व छोटूलाल चुरा ने बताया कि काढ़ा ब्राह्मणों का बास, देवडान बास, सहलोटां बास व नायकों के बास में घर घर 870 लोगो को पिलाया गया । इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि पदम् दास, पुष्करणा सेवा समिति के गोकुल आचार्य, गाँव के मौजिज शैतान सिंह बीका, विशालजी, सुंदर लाल चुरा, आंगनबाड़ी सहायिकाएं बी. एल. ओ. प्रवीण टांक, रेवन्त सिंह, भेरुदान आचार्य, पपु चुरा, मोतीलाल, राजू चुरा, किरण कुमार, पंचायत सहायक प्रकाश जी का भी अच्छा सहयोग रहा । इस कार्यक्रम के समापन पर गांव गोकुल आचार्य ने विप्र फाउंडेशन व आयुर्वेद विभाग का आभार प्रकट किया व ग्रामवासियो को कोरोना गाइड लाइन की पालना हेतु विशेष जागरूकता बरतने हेतु कहा I विफा के जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि आयुर्वेद काढ़े के साथ गाँव के प्रत्येक बास में योगेश बिस्सा, छोटूलाल चुरा, के सी ओझा(सारस्वत) द्वारा सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव भी किया गया। गाँव के सरपंच प्रतिनिधि पदमदास ने विप्र फाउंडेशन बीकानेर शहर के साथ आयुर्वेद विभाग का आभार जताते हुवे विफा के कार्य की सराहना की । विफा के महामंत्री नारायण पारीक ने बताया कि रविवार 9 मई को सुबह 9 बजे पारीक चौक में आयुर्वेद चिकित्सको की देखरेख में काढ़ा बनाकर घर घर वितरित किया जाएगा ।