अरथुना (बांसवाड़ा), 8 नवंबर 2020। विप्र फाउंडेशन की ओर से अरथुना तहसील का दूसरा प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को त्रिवेदी मेवाड ब्राहमण समाज, बागड़ चौखरा अध्यक्ष आठ चौखरा संभाग समन्वयक गायत्री शक्तिपीठ सागवाड़ा के संरक्षक श्री भूपेंद्र पांडे के मुख्य आतिथ्य में हुआ। विशिष्ट अतिथि विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष श्रीमती कीर्ति आचार्य, जिला पुजारी संघ अध्यक्ष श्री नरेंद्र शर्मा, महेश नगर अहमदाबाद के श्री भावेश त्रिवेदी थे। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री योगेश जोशी ने की। विशिष्ट आमंत्रितों में त्रिमेष महामंत्री श्री द्वारका प्रसाद जोशी, तहसील अध्यक्ष श्री जगदीश जोशी, श्री प्रकाश उपाध्याय थे। समारोह में कुशलकोट, मोटी बस्सी, पंचवाड़ा, रामसौर, अरथुना, चीतरी पीठ के 10वीं और 12वीं में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 28 छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह देकर और विफा का उपरना ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा परतापुर में हुए रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्त दाताओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर और अपर्णा ओढ़ा कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने विप्र समाज को दिशा देने वाला रहा है। साथ ही सर्व समाज को साथ लेकर सर्वे भवंतु सुखिनः की भावना से वसुदेव कुटुंबकम में विश्वास करने वाला है वह नेतृत्व प्रदान करने वाला रहा है। जिला अध्यक्ष श्री योगेश जोशी ने गुफा द्वारा सर्वजन हिताय किए गए कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती कीर्ति आचार्य ने महिला शक्ति को बढ़ावा देने पर जोर दिया विशिष्ट अतिथि श्री भावेश त्रिवेदी ने फीफा के कार्यों की सराहना की व तहसील अध्यक्ष जगदीश जोशी ने इस प्रकार के कार्यक्रम की उपादेयता पर आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन श्री कल्पेश उपाध्याय ने किया और आभार श्री दयालाल उपाध्याय ने जताया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मी दत्त उपाध्याय, रीवा तहसील अध्यक्ष श्री नितेश उपाध्याय, मयंक उपाध्याय, श्री उमेश पांडे, श्री जीतेंद्र उपाध्याय, श्री राजेंद्र उपाध्याय, श्री नरेन्द्र उपाध्याय, उमंग उपाध्याय, कुंदन उपाध्याय, श्री सतीश उपाध्याय, श्री पंकज पंड्या, श्री विमलेश उपाध्याय आदि उपस्थित थे।