विप्र फाउंडेशन, अलवर द्वारा 21 व 22 सितम्बर 2024 को गोलाकावास भानगढ़ स्थित सरसा माता मंदिर प्रांगण में दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। संस्था द्वारा शिक्षा, संस्कार, स्वावलंबन और स्वाभिमान के लिए इस तरह के कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर प्रत्येक जिले में आयोजित किए जाने की योजना है ताकि सामाजिक सरोकारों में संगठन की भागीदारी परिलक्षित हो सके। इस अवसर पर शिविर को संबोधित करते हुए विशेष अतिथि विफा के संस्थापक संयोजक श्री सुशील ओझा ने तिरुपति प्रसादम घटना के संदर्भ में कहा कि इस प्रकार के भीषण कुकर्मों को ऊपरी सतह से रोकने और राजनैतिक बयानबाजी करने की बजाय स्थायी समाधान ढूंढना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके संगठन का दृढ़ मत है कि हमारे अधिग्रहित मंदिरों की संपूर्ण व्यवस्थाएं आस्थावान सनातन धर्मावलम्बियों द्वारा ही संचालित हों।
इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विमलेश शर्मा, राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र कुमार हर्ष, जोन -1 के प्रदेशाध्यक्ष राजेश कर्नल, संगठन महामंत्री सतीश शर्मा, जोन डी के प्रदेश उपाध्यक्ष सियाराम शर्मा, सीकर जिला अध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा आदि भी उपस्थित थे।
समारोह को सफल बनाने में अलवर के प्रभारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष महंत धर्मेंद्र शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश अड़ीचवाल, जिला संगठन मंत्री देशबंधु शर्मा, जिला महामंत्री दौलत शर्मा, दीपक शर्मा, पुष्पराज शर्मा, मनोज बेडा, कुणाल शर्मा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुंदन शर्मा सहजपुर नंगली राजेन्द्र आचार्य व अलवर जिले के सभी ब्लाकों के ब्लाक अध्यक्ष व कार्यकर्ता सक्रिय रहे।